हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के बोरवेल में गिरा कुत्ते का बच्चा, देखिए कैसे चला रेस्क्यू ऑपरेशन - PUPPY FELL INTO AMBALA BOREWELL

हरियाणा के अंबाला में एक कुत्ते का बच्चा बोरवेल में गिर गया. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर काफी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया.

Puppy fell into a borewell in Mangalai village of Ambala Watch Video of Rescue Operation
हरियाणा के बोरवेल में गिरा कुत्ते का बच्चा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 8, 2025, 6:42 PM IST

अंबाला :अभी तक आपने छोटे-छोटे मासूम बच्चों के बोरवेल में गिरने की ख़बरें सुनी होंगी, लेकिन अब हरियाणा के अंबाला से हैरान करने वाली ख़बर आई है. यहां पर एक कुत्ते का बच्चा बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गया.

बोरवेल के गड्ढे में गिरा कुत्ते का बच्चा :आज के दौर में वैसे भी एक इंसान दूसरे इंसान की मदद करने के पहले कई बार सोचता है, ऐसे में अगर कोई जानवर मुसीबत में फंस जाए तो कितने लोग उसे बचाने के बारे में सोचेंगे. लेकिन अंबाला में कुछ लोगों ने मिसाल कायम करते हुए बता दिया कि आज के दौर में भी इंसानियत ज़िंदा है. दरअसल अंबाला के मंगलाई गांव के खेत में एक कुत्ते का बच्चा बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गया जिसके बाद उसे बचाने के लिए कुछ लोगों ने पूरा ज़ोर लगा डाला और बोरवेल के गड्ढे में गिरे कुत्ते के बच्चे को नया जीवन दे डाला.

बोरवेल में गिरा कुत्ते का बच्चा (Etv Bharat)

रेस्क्यू ऑपरेशन कर निकाला गया :दरअसल देर रात को अंबाला के वंदे मातरम दल को सूचना मिली थी कि गांव मंगलाई में खेतों में बने बोरवेल में लगभग 2 महीने का कुत्ते का बच्चा गिर गया है जिसके बाद टीम वहां पहुंची और उसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इसके बाद कई घंटों की मशक्कत के बाद कुत्ते के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए वंदे मातरम दल के सदस्य भरत कुमार ने बताया कि देर रात को सूचना मिलने के बाद कुत्ते के बच्चे का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था, लगभग 4 घंटे की मेहनत और देसी जुगाड़ के सहारे उसे बाहर निकाला जा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details