झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में दशहरा की तैयारी जोरों पर, 65 फीट का होगा रावण, मुंबई से आए आतिशबाज - DUSSEHRA IN RANCHI

रांची में दशहरा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

punjabi-hindu-community-dussehra-lanka-dahan-program-ranchi
रांची में दशहरा की तैयारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 9, 2024, 1:45 PM IST

रांची:शारदीय नवरात्र के लिए राजधानी में जहां एक से बढ़कर एक पंडाल बने हैं, वहीं दूसरी ओर पंजाबी हिंदू बिरादरी द्वारा दशहरा और रावण दहन कार्यक्रम की तैयारी भी अंतिम चरण में है. 1948-49 से लगातार रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित किए जा रहे रावण वध कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है. बिहार के गया जिले से आए कारीगर मोहम्मद मुस्लिम और उनके सहयोगी द्वारा रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला बनाया जा रहा है.

कडरू के लाला लाजपत राय मध्य विद्यालय में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला बनाया जा रहा है. जिसे 10 अक्टूबर को यहां से मोरहाबादी मैदान ले जाया जाएगा. 12 अक्टूबर की शाम मोरहाबादी मैदान में लंका दहन होगा. पंजाबी हिन्दू बिरादरी के राजेश खन्ना ने बताया कि इस बार 65 फीट का रावण, 60 फीट का कुंभकर्ण और 55 फीट की ऊंचाई वाला मेघनाद का पुतला बनाया जा रहा है. राजेश खन्ना ने बताया कि इस बार बेहद खास यह है कि रावण का कपड़ा बेहद आकर्षक होगा और वाटरप्रूफ भी होगा ताकि मौसम खराब होने या बारिश में भी रावण दहन में कोई परेशानी न हो. राजेश खन्ना ने कहा कि इस बार का रावण ज्यादा बलिष्ठ और बलवान होगा.

जानकारी देते हुए संवादाता उपेंद्र कुमार (ईटीवी भारत)
आतिशबाजी होगी बेहद मनभावन

पंजाबी हिंदू बिरादरी के वरिष्ठ सदस्य राजेश खन्ना ने बताया कि इस बार मुंबई से आए विशेष आतिशबाजों की टीम के द्वारा एक से बढ़कर एक आतिशबाजी होगी. इसकी खासियत यह है कि सभी पटाखा और फुलझड़ी रिमोट संचालित होंगे. साथ ही लंका दहन कार्यक्रम के दौरान परंपरागत गीत-संगीत का भी प्रदर्शन होगा. राजेश खन्ना ने कहा कि इस वर्ष लंका दहन कार्यक्रम के दौरान 30×30 की स्वर्ण नगरी बनाई जाएगी. जिसका दहन रामभक्त हनुमान रूपी कलाकार करेंगे.

मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि

पंजाबी हिंदू बिरादरी द्वारा मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले दशहरा एवं लंका दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. वो रावण के पुतले का दहन करेंगे. वहीं रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ कुंभकर्ण का और पूर्व मंत्री सह विधायक सीपी सिंह मेघनाद का पुतला दहन करेंगे.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में 'महर्षि वाल्मीकि' आश्रम की तर्ज पर पंडाल का निर्माण, आज की पीढ़ी को मिल रहा पुरानी सभ्यता का संदेश

झारखंड में मौसम ने भक्तों के उत्साह को किया फीका, दुर्गा पूजा की इस तिथि तक होती रहेगी बारिश

जमशेदपुर में गुजरात के स्वामीनारायण मंदिर की झलक, सिदगोड़ा मैदान बना है पूजा पंडाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details