गौरेला पेंड्रा मरवाही :त्योहार के सीजन में 4 अगस्त से 19 अगस्त तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के अंतर्गत 72 ट्रेनों को रद्द किया गया है. ट्रेनों को रद्द करने के बाद आम लोगों को परेशानी होने लगी है.ट्रेनों को बंद किए जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है.
रेल यात्रियों को हो रही परेशानी :SECR बिलासपुर जोन के अंतर्गत 72 ट्रेनों का परिचालन 04 अगस्त से आगामी 19 अगस्त तक बंद किया गया है. रेलवे के इस निर्णय से प्रदेश के लाखों यात्रियों को त्यौहारी सीजन में परेशानी उठानी पड़ रही है. जिससे सामान्य एवं माध्यम वर्ग के लोगों आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है. इस दौरान गौरेला पेण्ड्रा मरवाही क्षेत्र के छोटे स्टेशन में रुकने वाले लोकल ट्रेन को भी बंद कर दिया गया है.जिससे जनता परेशान है.इसे लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने मोर्चा खोला है.