जयपुर: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में बुधवार को सर्व हिंदू समाज की ओर से जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी. सुबह 11 बजे न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान में जन आक्रोश प्रदर्शन होगा. इसके बाद शहर के मुख्य बाजारों में आक्रोश रैली निकाली जाएगी. वहीं मंदिरों और धार्मिक संस्थाओं में बांग्लादेश में मारे गए हिंदुओं की आत्मा की शांति के लिए हवन-तर्पण-नाम संकीर्तन किया जाएगा. जयपुर व्यापार महासंघ व अन्य व्यापारिक संगठनों ने स्वेच्छा से बुधवार को दोपहर 12 बजे तक जयपुर बंद का फैसला लिया है.
जयपुर के सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संस्थाएं बुधवार को एक स्वर में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आवाज उठाएंगे. जयपुर में मंगलवार को जन आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए हाथ उठाकर संकल्प लिया. यह रैली रामलीला मैदान से सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता होते निकाली जाएगी, जो वापस न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान पहुंच कर संपन्न होगी.
मंगलवार को राजपूत सभा भवन में हुई सर्व हिंदू समाज ने ये फैसला लिया. इस रैली में प्रमुख साधु-संत, विभिन्न समाजों के प्रमुख सहित शहर की जनता शामिल होगी. बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अत्याचार पर आक्रोश व्यक्त किया जाएगा. न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान में आयोजित आक्रोश प्रदर्शन में रामधुनि और देश भक्ति गीत होंगे. साधु-संतों के उद्बोधन के बाद विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि संबोधित करेंगे. इस मौके पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी होगा.