राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में जन आक्रोश रैली, मंदिरों में होगा हवन, बंद रहेंगे बाजार - Public outrage rally in Jaipur - PUBLIC OUTRAGE RALLY IN JAIPUR

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जयपुर में बुधवार को आक्रोश रैली निकाली जाएगी. व्यापारिक संगठनों ने भी जयपुर बंद का फैसला लिया है.

Public outrage rally in Jaipur
बुधवार को निकाली जाएगी जन आक्रोश रैली (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 13, 2024, 9:22 PM IST

जयपुर: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में बुधवार को सर्व हिंदू समाज की ओर से जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी. सुबह 11 बजे न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान में जन आक्रोश प्रदर्शन होगा. इसके बाद शहर के मुख्य बाजारों में आक्रोश रैली निकाली जाएगी. वहीं मंदिरों और धार्मिक संस्थाओं में बांग्लादेश में मारे गए हिंदुओं की आत्मा की शांति के लिए हवन-तर्पण-नाम संकीर्तन किया जाएगा. जयपुर व्यापार महासंघ व अन्य व्यापारिक संगठनों ने स्वेच्छा से बुधवार को दोपहर 12 बजे तक जयपुर बंद का फैसला लिया है.

जयपुर के सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संस्थाएं बुधवार को एक स्वर में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आवाज उठाएंगे. जयपुर में मंगलवार को जन आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए हाथ उठाकर संकल्प लिया. यह रैली रामलीला मैदान से सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता होते निकाली जाएगी, जो वापस न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान पहुंच कर संपन्न होगी.

पढ़ें:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में रैली, संत बोले-अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्यों को भेजें उनके देश - Support of Bangladeshi Hindus

मंगलवार को राजपूत सभा भवन में हुई सर्व हिंदू समाज ने ये फैसला लिया. इस रैली में प्रमुख साधु-संत, विभिन्न समाजों के प्रमुख सहित शहर की जनता शामिल होगी. बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अत्याचार पर आक्रोश व्यक्त किया जाएगा. न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान में आयोजित आक्रोश प्रदर्शन में रामधुनि और देश भक्ति गीत होंगे. साधु-संतों के उद्बोधन के बाद विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि संबोधित करेंगे. इस मौके पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी होगा.

पढ़ें:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में बाड़मेर में संगठनों का प्रदर्शन, सुरक्षा देने की मांग - Demonstration in Barmer

होगा हवन-तर्पण-नाम संकीर्तन: इससे पहले गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी और मानसरोवर के श्री वेदमाता गायत्री वेदना निवारण केन्द्र में सुबह 7 बजे से बांग्लादेश में मारे गए हिंदुओं की आत्मा की शांति और वहां निवास कर रहे हिंदुओं के शौर्य जगाने के लिए के लिए विशेष हवन किया जाएगा. आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में हरिनाम संकीर्तन किया जाएगा.

पढ़ें:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का सिरोही दौरा : बांग्लादेश के हालातों पर बोले - हमें अब लोगों में राष्ट्र भावना जगाना है - Madan Rathod visited Sirohi

गोविंद देवजी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि बांग्लादेश में शांति कायम हो और वहां रह रहे हिंदुओं पर अत्याचार रुके, इसके लिए ठाकुरजी से प्रार्थना की जाएगी. उधर, गलताजी में तर्पण का कार्यक्रम होगा. बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा जिन हिंदुओं की हत्या की गई, उनकी आत्मशांति के लिए तर्पण किया जाएगा. कई स्थानों पर कैंडल मार्च भी निकाले जाएंगे. छात्र संगठन भी अपने स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details