राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीटीईटी का रिजल्ट 4 जुलाई को डिप्टी सीएम बैरवा करेंगे जारी - PTET 2024 result on July 4

प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) का परिणाम 4 जुलाई जारी किया जाएगा. परिणाम जयपुर में वीएमओयू के केंद्र में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा की मौजूदगी में होगा.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 3, 2024, 6:44 PM IST

PTET result 2024 date is July 4
पीटीईटी का रिजल्ट 4 जुलाई को (ETV Bharat Kota)

कोटा.वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) कोटा ने इस साल प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) का आयोजन 9 जून को राजस्थान के 33 जिलों में किया था. जिसका परिणाम 4 जुलाई जारी किया जाएगा. पीटीईटी 2024 के कोऑर्डिनेटर डॉ आलोक चौहान का कहना है कि परीक्षा परिणाम शाम 4 बजे जयपुर में जेएलएन मार्ग स्थित वीएमओयू के क्षेत्रीय केंद्र में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा की मौजूदगी में होगा. इस दौरान वीएमओयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर कैलाश सोडाणी भी मौजूद रहेंगे.

इस परीक्षा के लिए 4 लाख 28 हजार 242 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे. इनमें से 88.52 फीसदी 3 लाख 79 हजार 93 विद्यार्थियों ने कैंडिडेट ने एक्जाम दिया है. इनका परिणाम जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी प्रणाम जारी होने के बाद अपना रिजल्ट पीटीईटी 2024 की वेबसाइट www.ptetvmou2024.com से डाउनलोड कर सकेंगे. जिसके लिए उन्हें अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. आपको बता दें कि पीटीईटी 2024 में बीएड और बैचलर व बीएड इंटीग्रेटेड प्रोग्राम की परीक्षा 33 जिलों के 1055 केंद्र पर हुई थी.

पढ़ें:PTET 2024 : VMOU ने 33 जिलों के 1055 केंद्र पर आयोजित किया एक्जाम, 3.80 लाख विद्यार्थी हुए शामिल - Exam Conducted by VMOU

इसमें दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए 681 केंद्र पर परीक्षा हुई थी, जहां पर 274391 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे. जिनमें 89.15 फीसदी 242730 एग्जाम देने पहुंचे. इसी तरह से 4 वर्षीय बैचलर व बीएड इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के लिए 374 केंद्र पर 153851 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे, जिनमें से 88.18 फीसदी 135363 एग्जाम देने पहुंचे.

पढ़ें:VMOU ने जारी किया PTET 2024 के एडमिट कार्ड, आधिकारिक वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोड - Admit card of PTET 2024

पहले जारी हो चुकी है फाइनल आंसर की: डॉ चौहान का कहना है कि अभ्यर्थियों को 24 से 29 जून तक ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार का समय भी दिया गया था. इससे पहले वीएमओयू ने प्रोविजनल आंसर की और प्रश्न पत्र जारी कर दिए थे. जिन पर अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी गई थी. इन सभी आपत्तियों को रिजॉल्व करने के बाद फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई थी. इस फाइनल आंसर की के आधार पर ही विद्यार्थियों का परिणाम जारी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details