रुड़की: अपने विवादियों बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती फिर से चर्चाओं में है. इस बार नरसिंहानंद सरस्वती पर धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. इस मामले में नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ यूपी के गाजियाबाद के सिहानीगेट थाने में एफआईआर भी दर्ज हुई है. वहीं नरसिंहानंद सरस्वती के इस बयान का असर उत्तराखंड में भी देखा गया है. हरिद्वार जिले के रुड़की में नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया.
शुक्रवार को रुड़की और पिरान कलियर में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए. इस दौरान उन्होंने नरसिंहानंद सरस्वती के बयान का निंदा की और अपना रोष व्यक्त करते हुए नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शनकारियों ने नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ पुलिस को तहरीर भी दी है.
रुड़की में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी और मौलाना अरशद कासमी ने नरसिंहानंद सरस्वती पर सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगड़ने का आरोप भी लगाया है. दोनों का कहना है कि नरसिंहानंद सरस्वती के बयान से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. इसलिए नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.