भीलवाड़ा.हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सरकारी भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा के बाद अब विरोध के स्वर तेज हो गए हैं. युवा वर्ग इस घोषणा का विरोध कर रहे हैं. शुक्रवार को युवाओं ने भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर इसमें संशोधन की मांग की.
प्रदेश सरकार ने सरकारी भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की थी. इसके विरोध में आज सैकड़ों युवा छात्र कलेक्ट्रेट के सामने मुखर्जी पार्क में एकत्रित हुए और वहां से रैली के रूप में सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकारी नौकरी में महिलाओं को 50% आरक्षण देने की घोषणा में बदलाव की मांग की है.
पढ़ें:नौकरियों में आरक्षण पर बोले सीएम भजनलाल, 'हमारी जिम्मेदारी, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के पर्याप्त अवसर' - CM assures youth for jobs
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने यह गलत फैसला लिया है. इससे पुरुष युवा वर्ग के साथ कुठाराघात हुआ है. सरकारी नौकरी में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण नहीं देना चाहिए था. हम इसका विरोध कर रहे हैं. आज जिला कलेक्टर नमित मेहता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर संशोधन की मांग की है.
पढ़ें:महिला आरक्षण के विरोध में उतरे युवा, राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, कही ये बात - Women reservation
जोधपुर में निकाली रैली: शुक्रवार को जोधपुर में भी युवा रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे. प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप सरकार से तुरंत प्रभाव से महिला आरक्षण को वापस लेने की मांग की. युवाओं ने रातानाडा पांच बत्ती से रैली निकालकर जिला कलेक्टर पर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने बताया कि हम लगातार 5 साल से इस आस में तैयारी कर रहे थे. पहले हमने बीएसटीसी की उसके बाद तैयारी शुरू की. गत सरकार ने पेपर लीक में हमारा समय खराब कर दिया और अब भजनलाल सरकार ने महिलाओं के लिए आरक्षण कर दिया. ऐसे में जो युवा बड़ी संख्या में तैयारी कर रहे हैं, उनका हक मारा जाएगा.