उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस में PPS कैडर के लिए खुले प्रमोशन के मौके, पदोन्नत होंगे कई ऑफिसर्स - Uttarakhand Police PPS Promotion - UTTARAKHAND POLICE PPS PROMOTION

Uttarakhand Police PPS Promotion, Uttarakhand Police PPS उत्तराखंड पुलिस विभाग में इस साल के अंत तक पीपीएस कैडर के अधिकारियों को खुशखबरी मिलने जा रही है. राज्य में इस कैडर के अधिकारियों के जमकर प्रमोशन होने जा रहे हैं. जिसके लिए जल्द ही DPC बैठक किए जाने की उम्मीद है. उधर दो पीपीएस अधिकारियों का आईपीएस रैंक में भी प्रमोशन होना है.

Uttarakhand Police PPS Promotion
उत्तराखंड पुलिस में PPS कैडर के लिए खुले प्रमोशन के मौके (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 22, 2024, 7:08 PM IST

देहरादून: प्रदेश में काफी लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे पीपीएस अधिकारियों के लिए खुशखबरी है. शासन स्तर पर पीपीएस कैडर के अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. खास बात यह है कि इस बार बड़ी संख्या में पीपीएस अधिकारियों के प्रमोशन होने हैं. इसकी वजह स्वीकृत किए गए वह नए पद भी हैं जिस पर जल्द ही शासन डीपीसी की बैठक आहूत कर सकता है.

राज्य में 8900 ग्रेड पे पर पीपीएस अधिकारियों को पदोन्नत किया जाना है. इसके लिए सीनियर पीपीएस अधिकारियों को मौका मिल पाएगा. फिलहाल दो खाली पदों पर 8900 ग्रेड पे के लिए प्रमोशन होंगे. हालांकि, 10000 के ग्रेड पे पर किसी भी पीपीएस अधिकारी को प्रमोशन नहीं मिलने जा रहा है. इसकी वजह यह है कि कोई भी पीपीएस अधिकारी इसके अनुरूप अपनी सेवाएं पूरी नहीं कर पा रहा है.

दूसरी तरफ प्रदेश में सीनियर पीपीएस अधिकारी आईपीएस रैंक में भी पदोन्नत होने जा रहे हैं. यह अधिकारी भी काफी लंबे समय से आईपीएस रैंक में जाने का इंतजार कर रहे हैं. इसमें इस बार सरिता डोभाल और हरीश वर्मा को आईपीएस में प्रोन्नत होना है.

पीपीएस अधिकारियों की पदोन्नति में 8700 ग्रेड पे और 7600 ग्रेड पे के अलावा 6600 ग्रेड पे पर भी प्रमोशन होने हैं. 8700 ग्रेड पे पर चार पीपीएस अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ मिलेगा. इसी तरह 7600 के ग्रेड पेपर 11 अधिकारियों की डीपीसी होनी है. इसमें सीनियरिटी के आधार पर 11 पीपीएस अधिकारियों को डीपीसी के बाद प्रमोशन मिल पाएगा. इसके अतिरिक्त 6600 ग्रेड पे पर भी 12 प्रमोशन लंबित है, लेकिन 11 अधिकारियों को ही प्रमोशन का लाभ मिलने की उम्मीद है. इसके पीछे की वजह जरूरी सेवा अवधि के लिए 11 अधिकारियों का ही अहर्ता पूरी करना है.

खास बात यह है कि इन पदोन्नतियों के बाद नीचे के पदों पर भी पद रिक्त हो जाएंगे. ऐसे में बाकी पदों पर भी अधिकारियों को रिक्त पद के सापेक्ष भविष्य में पदोन्नति का लाभ मिल पाएगा.

पढ़ें-उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों के तबादले, एडीजी से लेकर जिलों तक में हुए बदलाव, यहां देखें लिस्ट - Uttarakhand IPS Transfer

ABOUT THE AUTHOR

...view details