उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार जिला जेल में महिला दिवस की धूम, खेल प्रतियोगिताओं के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

Haridwar District Jail, Women Day in Haridwar Jai हरिद्वार जिला कारागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें खेल प्रतियोगिताओं के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

Etv Bharat
हरिद्वार जिला जेल में महिला दिवस की धूम

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 7, 2024, 2:41 PM IST

Updated : Mar 7, 2024, 5:02 PM IST

हरिद्वार जिला जेल में महिला दिवस की धूम

हरिद्वार: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हरिद्वार जिला कारागार में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पहले दिन खेलकूद की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. इसके साथ ही महिला दिवस के मौके पर जेल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी हुए. इन कार्यक्रमों में महिला कैदियों ने हिस्सा लिया. महिला दिवस के कार्यक्रमों को लेकर कैदियों में खासा उत्साह देखा गया.

हरिद्वार जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिला कारागार में भी महिलाओं के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. अगर खेलकूद की बात करें तो उसमें बैडमिंटन, कबड्डी इत्यादि कार्यक्रमों किये गये. सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण से जुड़े नाटक व झांकियों का आयोजन किया गया.

जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया हमारे द्वारा जिला कारागार में सभी त्योहारों को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. जिसके साथ नारी के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिससे जिला कारागार में एक नई ऊर्जा का एहसास हो रहा है. उन्होंने कहा इस तरह के आयोजनों से नकारात्मक दूर होती है. उन्होंने कहा सभी को सकारात्मक दृष्टि की ओर से आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने बताया हमारा प्रयास है कि जिला कारागार में बंद कैदियों को पॉजिटिव माहौल प्रदान किया जाये.

Last Updated : Mar 7, 2024, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details