कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली गई शोभायात्रा नई दिल्ली:दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव का इंतजार हर किसी को पूरे साल रहता है. क्योंकि यहां पिछले कई सालों से लगातार हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शोभायात्रा निकाली जाती है. हालांकि, इस बार जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर 200 मीटर ही शोभायात्रा निकाली गई है.
जानकारी के अनुसार, शोभायात्रा प्रयास केंद्र के E ब्लॉक से शुरू हुई और करीब 200 मीटर बाद ही थाने के पास आकर यात्रा को समाप्त करवा दिया गया. 200 मीटर की शोभायात्रा के दौरान भी लोगों का उत्साह देखते बन रहा था. भगवा ध्वज और जय श्रीराम, बजरंगबली के नारों से पूरा इलाका गूंज रहा था. इस दौरान यात्रा को आगे तक ले जाने के लिए कुछ भक्त और पुलिस के बीच हल्की झलक भी देखने को मिली.
बता दें, 2 साल पहले हनुमान जन्मोत्सव की यात्रा के दौरान जहांगीरपुरी में सांप्रदायिक दंगे हुए थे. उसके बाद से पुलिस यहां हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा की अनुमति नहीं देती. इस बार भी कोई भी लिखित अनुमति नहीं दी गई. सिर्फ मौखिक तौर पर पुलिस बल के बीच मात्र 200 मीटर तक शोभा यात्रा निकालकर श्रद्धालुओं को शांत करने की कोशिश की गई. जब कुछ लोगों ने आगे बढ़ाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती रोका और कुछ लोगों को डिटेन भी किया. इसके बाद हिंदू संगठन के लोग दिल्ली पुलिस से नाराज नजर आए.
गौरतलब है कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हर साल रामनवमी के मौके पर जुलूस निकलता है. साल 2022, 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी में हुई दो समूहों के बीच हिंसक झड़प में 8 पुलिसकर्मी और 1 आम नागरिक गंभीर रुप से घायल हो गए थे. तब से प्रशासन संवेदनशील इलाका होने की वजह से शोभायात्रा निकालने की परमिशन नहीं देती है.