धौलपुर.बाड़ी सदर एवं डीएसटी टीम ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई कर 5000 के इनामी बदमाश राजू गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने लोडेड देशी तमंचा भी बरामद किया है.
एडिशनल एसपी एडीएफ देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया जयपुर पुलिस मुख्यालय एवं एसपी मनोज कुमार के निर्देश में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अमुक अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया मंगलवार को स्थानीय बाड़ी सदर थाना पुलिस को सूचना मिली कि 5000 का इनामी बदमाश राजू गुर्जर पुत्र पूरन गुर्जर निवासी धौंधे का पुरा अपने गांव से पैदल रेवई गांव की तरफ जा रहा है. सूचना पर बाड़ी सदर थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. पुलिस टीम ने धौंधे के पुरा गांव पहुंचकर रास्ते में नाकाबंदी कर बदमाश राजू गुर्जर को दबोच लिया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तलाशी लेने पर बदमाश के कब्जे से लोडेड 315 बोर का देशी तमंचा भी बरामद किया है.