हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद जेल में कैदी की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने CIA पर लगाया प्रताड़ना का आरोप - जींद जेल में कैदी की मौत

Prisoner Dies in Jind Jail: जींद जेल में एक कैदी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि सीआईए ने 2 लाख रुपये की डिमांड की थी. पैसे नहीं मिलने पर पुलिस ने परमजीत को प्रताड़ित किया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Prisoner Dies in Jind Jail
Prisoner Dies in Jind Jail

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 5, 2024, 9:14 PM IST

जींद जेल में कैदी की संदिग्ध हालत में मौत

जींद:हरियाणा के जींद में कैदी की संदिग्ध हालत में मौत की खबर है. हवालाती की रविवार रात जेल में ही मौत हो गई थी. सोमवार को गुस्साए परिजनों ने नागरिक अस्पताल से धरना शुरू कर दिया है. परिजनों का आरोप है कि सीआईए ने 2 लाख रुपये की डिमांड की थी. राशि न देने पर कैदी को थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वे नागरिक अस्पताल से शव नहीं उठाएंगे.

परिजनों का कहना है कि मृतक को तीन दिन पहले रिमांड के बाद जेल में बंद किया गया था. हवालाती की मौत की सूचना पाकर ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट नागरिक अस्पताल पहुंचे और परिजनों के बयान कलमबद्ध करने के बाद चिकित्सक बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. जिसकी बकायदा वीडियोग्राफी करवाई गई. ज्यूडिशियल जांच पर परिजन शव उठाने को राजी हो गए.

क्या है पूरा मामला:गांव डेरा धर्मगढ़ में 29 जनवरी की रात को गांव मलिकपुर निवासी परमजीत उर्फ पम्मी 38 समेत दो को पुलिस ने भैंस चोरी के आरोप में काबू किया था. 2 फरवरी को परमजीत व उसके साथी को न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया. सोमवार सुबह परमजीत की नागरिक अस्पताल में मौत हो गई. सूचना मिलने पर मृतक के परिजन नागरिक अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया की मृतक के शव पर चोट के निशान थे.

परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस हिरासत के दौरान सीआईए ने दो लाख रुपये की डिमांड की थी. जब राशि नहीं दी गई तो परमजीत को थर्ड डिग्री दिया गया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि परमजीत को दौरे पड़ रहे थे. 4 फरवरी को भी नागरिक अस्पताल लाया गया था. सोमवार को फिर से तबीयत बिगड़ने पर नागरिक अस्पताल लाए जाने पर उसकी मौत हो गई.

मृतक के साले परगट सिंह ने कहा कि उसके जीजा को 29 जनवरी को पुलिस ने पकड़ा था. तभी से वह सीआईए की हिरासत में था. जब वे सीआईए से मिलने गए तो उन्हें मिलने नहीं दिया. सीआईए कर्मियों ने उनसे दो लाख रुपये की डिमांड की थी. जब उन्होंने राशि नहीं दी तो पुलिस ने उसके जीजा को टॉर्चर किया. जिससे उसकी मौत हो गई.

वहीं, डीएसपी रोहताश ढूल ने बताया कि मामले की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वारा जांच की जा रही है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:खेत के डेरे से भैंस चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दो साथी फरार, किसानों ने ऐसे दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details