हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नायब सिंह सैनी ने देर रात तक ले डाली अफसरों की क्लास - PM MODI HARYANA VISIT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को हरियाणा आएंगे. ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संडे होने के बावजूद अफसरों की क्लास ली.

Prime Minister Narendra Modi visit to Panipat Haryana CM Nayab Singh Saini held a meeting with officers
हरियाणा आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 1, 2024, 11:00 PM IST

चंडीगढ़/पानीपत :आगामी 9 दिसंबर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पानीपत दौरे को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह ने रविवार देर रात हरियाणा सचिवालय चंडीगढ़ से अधिकारियों की बैठक को संबोधित किया जिसने पानीपत से डीसी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी और विभागों के अध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े रहे.

मुख्यमंत्री का अफसरों को निर्देश :मुख्यमंत्री नायब सिंह ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम में आने वाली महिलाओं के लिए बैठने की अलग व्यवस्था हो. कोई भी बस कार्यक्रम में आने वाली महिलाओं को सभा स्थल के आसपास उतारकर ही पार्किंग वाले स्थान पर जाए ताकि महिलाओं को कार्यक्रम में पहुंचने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के दौरे के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. बैठक में मुख्य सचिव विवेक जोशी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त डॉ अमित कुमार अग्रवाल, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

नायब सिंह सैनी ने अफसरों के साथ की बैठक (Etv Bharat)

5 एकड़ में होगी कारों की पार्किंग :उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को आश्वस्त किया कि कार्यक्रम में आने वालों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल के पास 35 एकड़ पार्किंग के लिए स्थान उपलब्ध है, जिसमें से 5 एकड़ में कारों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. 30 एकड़ में बसों की पार्किंग की व्यवस्था होगी. उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर तक टेंट की व्यवस्था पूरी हो जाएगी और 6 दिसंबर तक पार्किंग की व्यवस्था पूरी हो जाएगी. उन्होंने मुख्यमंत्री को सभी व्यवस्थाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई.

प्रधानमंत्री के हरियाणा दौरे को लेकर बैठक (Etv Bharat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details