वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वाराणसी में हुए 'किसान सम्मान सम्मेलन' में 18 जून को ज्यों ही 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना की बहुप्रतीक्षित 17वीं किस्त जारी की, तो किसानों और उनके परिवारजनों की बांछें खिल गईं. प्रधानमंत्री ने एक क्लिक से डीबीटी माध्यम से देशभर के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में सीधे 20 हजार करोड़ की धनराशि ट्रांसफर की. अब लाभार्थी किसान घर बैठे इस राशि को तुरंत प्राप्त कर सकते हैं.
किसानों को घर बैठे पोस्टमैन देंगे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि, बैंक की ब्रांच या ATM जाने की जरूरत नहीं - Prime Minister Kisan Samman Nidhi - PRIME MINISTER KISAN SAMMAN NIDHI
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि पाने के लिए अब बैंक की ब्रांच या ATM जाने की जरूरत नहीं है. वाराणसी एवं प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकिये घर पर यह राशि उपलब्ध कराएंगे.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 19, 2024, 7:35 PM IST
इस संबंध में वाराणसी एवं प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव (Postmaster General Krishna Kumar Yadav) ने बताया कि विभिन्न बैंकों के अपने खातों में प्राप्त डीबीटी राशि को किसान घर बैठे डाकिये और ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से निकाल सकते हैं. इसके लिए किसानों को किसी बैंक की शाखा या एटीएम पर जाने की जरुरत नहीं होगी. देश के किसी भी बैंक में स्थित मोबाइल और आधार लिंक्ड खाते से घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से एक दिन में 10 हजार तक की राशि निकाली जा सकती है. इसके लिए डाक विभाग कोई शुल्क नहीं लेगा.
वहीं गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए फरवरी, 2019 में शुरू की गई थी. इसके तहत लाभार्थी किसानों को एक साल में 6,000 रुपये की राशि दी जाती है. लाभार्थी किसानों को ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके उनके खातों में डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर की जाती है.
ये भी पढ़ें-क्या सच में भाजपा और RSS में चल रही है खींचतान; गोरखपुर में दो दिन रहे सीएम योगी फिर भी नहीं मिले मोहन भागवत - CM YOGI AND MOHAN BHAGWAT