टाटानगर रेलवे स्टेशन में बने एसी यात्री प्रतीक्षालय में बैठे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मेहमान. जमशेदपुरःदेश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पैतृक गांव के ग्रामीण मेहमान बनकर दिल्ली राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं. ओडिशा के रायरंगपुर से एसी बस से बड़ी संख्या मे ग्रामीण जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे और यहां से भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से गुरुवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.
72 ग्रामीण नई दिल्ली के लिए गुरुवार को हुए थे रवाना
टाटानगर रेलवे के एआरएम ने बताया कि इसके लिए राजधानी एक्सप्रेस में स्पेशल कोच लगाई गई थी. जिसमें 72 की संख्या में राष्ट्रपति के गांव के लोग रवाना हुए हैं. इस दौरान ग्रामीणों में खासा उत्साह नजर आ रहा था.ओडिशा मयूरभंज के रायरंगपुर गांव से ग्रामीण एसी बस से गांव से टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.
राष्ट्रपति ने परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों को किया था आमंत्रित
दरअसल, देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपनी पैतृक गांव ओडिशा राज्य के मयूरभंज के रायरंगपुर में रहने वाले परिजनों और ग्रामीण को दिल्ली आमंत्रित किया था. जिसके बाद ओडिशा प्रशासन द्वारा कुल 72 लोगों की सूची बनाकर पूरी सुरक्षा के साथ उन्हें एसी बस के जरिए टाटानगर रेलवे स्टेशन लाया गया. बस के आगे और पीछे सुरक्षा में प्रशासन के वाहन थे. टाटानगर पहुंचने के बाद उन्हें सम्मान के साथ एसी प्रतीक्षालय में बैठाया गया.
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के पहुंचने पर राष्ट्रपति भवन जाने वाले राष्ट्रपति के मेहमानों को आरपीएफ की टीम और टाटानगर रेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा और सम्मान के साथ ट्रेन के कोच में बैठाया गया. ग्रामीणों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के परिवार के सदस्य के साथ गांव के कई ग्रामीण शामिल थे. सभी ग्रामीण राष्ट्रपति के मेहमान बनकर दिल्ली रवाना हुए. राष्ट्रपति की पहल पर पहली बार ग्रामीणों ने राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में सफर किया. इस दौरान उनमें खासा उत्साह नजर आया.
राष्ट्रपति के सभी मेहमान 10 अप्रैल को दिल्ली से वापस टाटानगर पहुंचेंगे
इस संबंध में टाटानगर रेलवे के एआरएम ए सिंघल ने बताया कि भुवनेश्वर से राजधानी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्पेशल कोच लगाया गया था, जो राष्ट्रपति के मेहमान के लिए रिजर्व था. उन्हें सफर के दौरान कोई परेशानी ना हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई थी. सुरक्षा के लिए आरपीएफ की टीम भी मेहमान यात्रियों के साथ थी. राष्ट्रपति के सभी मेहमान 10 अप्रैल को दिल्ली से वापस टाटानगर रेलवे स्टेशन लौटेंगे.
ये भी पढ़ें-
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बादाम पहाड़ रेलवे स्टेशन पहुंचीं, तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पीएम मोदी ने रखी टाटानगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला, झारखंड के राज्यपाल ने कहा- दशकों बाद हो रहा रेल क्षेत्र में विकास
पीएम मोदी ने जमशेदपुर के लोगों को दी सौगात, टाटानगर रेलवे स्टेशन में रेल कोच रेस्टोरेंट का किया ऑनलाइन उद्घाटन