उत्तरकाशी:पीएम नरेंद्र मोदी शीतकालीन यात्रा का संदेश देने 27 फरवरी को उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल-मुखबा आएंगे. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौर में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के निवास और भोजन की व्यवस्था हर्षिल घाटी के आठ गांव के ग्रामीणों की रहेगी. वहीं कार्यक्रम स्थल में जाने के लिए ग्रामीणों को भी सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रशासन की ओर से अनुमति पत्र दिए जाएंगे. पीएम के प्रस्तावित दौरे के मुखबा, हर्षिल, बगोरी गांव के ग्रामीण भी इस व्यवस्था के अंतर्गत आएंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी के गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव सहित हर्षिल और बगोरी गांव के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन ग्रामीणों के साथ समन्वय बनाकर कार्य कर रहा है. इसके लिए प्रांतीय रक्षक दल, युवा कल्याण विभाग को जिम्मेदारी दी गई है. इसी क्रम में जिला युवा कल्याण अधिकारी विजयप्रताप भंडारी सहित क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप राणा, प्रवेश पैन्यूली और एडीओ पंचायत शिव प्रसाद थपलियाल ने झाला में आठ गांव के जनप्रतिनिधियों और महिला, युवक मंगल दल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.