छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने निकली पोलिंग पार्टियां, इलेक्शन के लिए दिखा गजब का एक्साइटमेंट - third phase election - THIRD PHASE ELECTION

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अब मतदान की बारी है. मंगलवार को छत्तीसगढ़ की सात सीटो पर वोटिंग होनी है. इसको लेकर सुरक्षा की पुख्ता तैयारियां कर ली गई है. मतदान दल पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो रहा है. ईटीवी भारत ने रायपुर में मतदानकर्मियों, निर्वाचन अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी से बात की है.

Third phase of Lok Sabha elections
लोकसभा चुनाव का थर्ड फेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 6, 2024, 5:47 PM IST

लोकसभा चुनाव के थर्ड फेज की तैयारियां पूरी (ETV BHARAT)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में सात लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है. इसी कड़ी में राजधानी रायपुर लोकसभा सीट पर भी 7 मई को मतदान होंगे. इसके लिए आज मतदान दल को बूथ के लिए रवाना किया गया. यह सभी मतदान कर्मी बीटीआई ग्राउंड से मतदान बूथ के लिए रवाना किए गए. इस दल के लिए बीटीआई ग्राउंड में नींबू पानी ,नास्ते की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी. मतदान दल को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था भी की गई. पोलिंग पार्टियों को सुरक्षा के बीच रवाना किया गया.

पोलिंग पार्टी (ETV BHARAT)

मतदानकर्मियों में दिखा गजब का उत्साह: मतदान कर्मियों में गजब का उत्साह दिखा. पोलिंग पार्टी में शामिल दल के सदस्यों का कहना था कि वह लोकतंत्र के महापर्व को पूरा करने के लिए जा रहे हैं. सभी ने शांतिपूर्वक चुनाव को संपन्न कराने का इरादा जताया. मतदानकर्मियों ने लोगों से अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा मतदान करें. पोलिंग पार्टियों के लिए कई तरह के इंतजाम यहां किए गए थे. गर्मी से पबचने के लिए नींबू पानी, कूलर और अन्य तरह की व्यवस्थाएं की गई. इसके अलावा महिलाओं को मेडिकल किट, दवाइयां और सैनिटरी पैड भी बांटे गए. चुनाव आयोग की इस तैयारी से महिला मतदानकर्मी काफी खुश दिखें.

बस से जाते मतदानकर्मी (ETV BHARAT)
सेल्फी लेती महिला मतदानकर्मी (ETV BHARAT)

महिला मतदानकर्मी दिखीं बेहद खुश : रायपुर लोकसभा सीट पर निर्वाचन कार्य के लिए रवाना हो रही महिला मतदानकर्मियों ने खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने काफी तैयारियां की है. इस बार की तैयारियों से हम काफी खुश हैं. मतदान दल के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है. नींबू पानी, पंखा कूलर की व्यवस्था भी की गई है , फिर भी तेज गर्मी कहीं ना कहीं हमें परेशान कर रही है. इस बार मतदान कर्मियों के लिए ट्रॉली की व्यवस्था भी की गई थी. जिसमें वह मतदान सामग्री को लेकर बस तक पहुंच रही थी. कुल मिलाकर मतदान कर्मियों ने इंतजाम पर काफी खुशी व्यक्त की.

पुरुष मतदान कर्मियों ने क्या कहा ?: दूसरी तरफ पुरुष मतदानकर्मी भी इस बार चुनाव आयोग की व्यवस्था से काफी प्रभावित हुए. उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में इस बार बेहतर व्यवस्थाएं की गई है. हम मतदान केंद्र जा रहे हैं ,वहां पर भी उचित व्यवस्था का आश्वासन दिया गया है. खाने-पीने की व्यवस्था का भी शासन की ओर से दावा किया गया है. हालांकि यह लोग भी गर्मी से काफी परेशान थे. इस बीच 60 वर्षीय मतदान कर्मी भी काफी उत्साह के साथ अपनी टीम को लेकर बस की ओर रवाना हुए, उन्होंने कहा कि वे लगातार पहले भी मतदान कराते रहे हैं. चुनाव ड्यूटी को लेकर सभी बेहद खुश दिखे.

"मतदान कर्मियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. खाने पीने सहित नींबू पानी की व्यवस्था भी कराई गई है. महिला मतदान कर्मियों को मेडिकल किट दी गई है. जिसमें दवाइयां के साथ सैनेटरी पैड भी उपलब्ध कराया गया है. किसी तरह की कोई परेशानी ना हो , इस बात का विशेष ख्याल रखा गया है. कर्मियों के लिए इस बार ट्रॉली की व्यवस्था भी की गई है. जिससे वह मतदान सामग्री लेने के बाद उसे बस तक ट्रॉली के जरिए पहुंचा सके.": अविनाश मिश्रा, नगर निगम कमिश्नर एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी, रायपुर

चुनाव में सुरक्षा की कैसी है तैयारी: तीसरे चरण के चुनाव के लिए सुरक्षा की क्या तैयारी है. इस पर ईटीवी भारत ने पुलिस अधिकारियों से भी बात की है. एएसपी लखन पटले का कहना है कि "1907 मतदान केंद्र हैं ,जिसमें से 1198 सामान्य है ,422 अति संवेदनशील है. जबकि 284 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं,तीन क्रिटिकल हैं सभी जगह पर उनकी संवेदनशीलता के अनुसार बल लगाया गया है. पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है. हर तरह की चुनौती से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं."

सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त (ETV BHARAT)

कुल मिलाकर रायपुर में पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के दौरान कई तरह की बेहतर तैयारी दिखी. मतदान कर्मी भी चुनाव आयोग की तैयारी से बेहद खुश दिखे.

छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा वोटिंग बूथ शेराडांड, जानिए यहां कितने वोटर्स चुनेंगे सांसद

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने रायबरेली लोकसभा सीट के ऑब्जर्वर

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव तीसरा चरण, पोलिंग बूथ पर मतदान दल रवाना, 30 संगवारी बूथ आकर्षण का केंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details