झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां, कैबिनेट ने जारी किया मंत्रियों का झंडोत्तोलन कार्यक्रम - REPUBLIC DAY CELEBRATION

झारखंड के तमाम शहरों में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. जानिए कौन मंत्री कहां फहराएंगे ध्वज.

REPUBLIC DAY CELEBRATION
झारखंड में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 21, 2025, 7:58 PM IST

रांचीःगणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी जोर शोर से चल रही है. रांची के मोरहाबादी मैदान में राजकीय कार्यक्रम होगा. यहां राज्यपाल संतोष गंगवार झंडोत्तोलन करेंगे. जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपराजधानी दुमका में ध्वजारोहण करेंगे. इस बीच मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने मंत्रियों के झंडोत्तोलन का शिड्यूल जारी कर दिया है.

इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर पलामू के डाल्टनगंज में ध्वजारोहण करेंगे. पश्चिमी सिंहभूम में मंत्री दीपक बिरुआ, गुमला में मंत्री चमरा लिंडा, जमशेदपुर में मंत्री रामदास सोरेन, देवघर में मंत्री हफिजुल हसन, जामताड़ा में मंत्री इरफान अंसारी, गिरिडीह में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, बोकारो में मंत्री योगेंद्र प्रसाद और लोहरदगा में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ध्वजारोहण करेंगी.

इसके अलावा कांग्रेस विधायक सह मंत्री दीपिका पांडेय सिंह गोड्डा में ध्वजारोहण करेंगी, जबकि गोड्डा के राजद विधायक सह मंत्री संजय प्रसाद यादव पाकुड़ में 26 जनवरी को तिरंगा फहराएंगे.

इधर, रांची के मोरहाबादी मैदान में 26 जनवरी को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस साल पश्चिम बंगाल पुलिस की बटालियन गणतंत्र दिवस परेड की गेस्ट बटालियन बनी है. इसके अलावा कुल 13 बटालियन गणतंत्र दिवस समारोह में होने वाले भव्य परेड में भाग लेंगी. इस बार मोरहाबादी मैदान में मंईयां सम्मान योजना को प्रदर्शित करने वाली झांकी आकर्षण के मुख्य केंद्र में रहेगी.

ये भी पढ़ें:

कर्तव्य पथ पर दिखेगी झारखंड के ग्रामीण इलाके की छात्राएं, रोस्ट्रम में पाइप बैंड के साथ करेंगी प्रदर्शन

रांची में गणतंत्र दिवस समारोह में पश्चिम बंगाल पुलिस करेगी परेड, अंतिम चरण में तैयारियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details