गोड्डा: झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे फेज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोड्डा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं. पीएम के दौरे को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि पीएम मोदी इस क्षेत्र में रिकॉर्ड विकास और चरम भ्रष्टाचार को एक साथ देखेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में दूसरे चरण के मतदान के लिए 13 नवंबर को गोड्डा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर सिकटिया में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. जिसकी निगरानी खुद गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे कर रहे हैं. इस मौके पर सांसद ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि ये गोड्डा के लिए और एनडीए के लिए गौरव की क्षण है. इस कार्यक्रम को लेकर घटक दल के कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित हैं.
इस दौरान सांसद निशिकांत दुबे कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री को कोसने से भी बाज नहीं आए. सांसद ने कहा कि एक कांग्रेस के वो प्रधानमंत्री थे जो कहते थे कि केंद्र से सौ रुपए भेजा जाता है तो धरातल पर बीस पैसा ही पहुंचता है. अब एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो गोड्डा आकर देखेंगे की सौ का सौ रुपए धरातल तक कैसे पहुंच रहा है. उन्होंने गोड्डा के विकास के कार्य, रेल, पावर प्लांट, सीमेंट उद्योग, पॉलिटेक्निक जैसी योजनाओं को गिनाते हुए बताया कि उनके क्षेत्र में जितना विकास हुआ है, उतना देश के किसी कोने में नहीं हुआ.