देहरादूनःउत्तराखंड वन विभाग में आईएफएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर कसरत शुरू हो गई है. खबर है कि मार्च महीने में आचार संहिता लगने से पहले स्थानांतरण प्रक्रिया को पूरा करते हुए अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दे दी जाएगी. फिलहाल आईएफएस अधिकारियों के स्थानांतरण के लिए सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक मार्च महीने में होनी है और जानकारी के अनुसार 7 मार्च की तारीख इसके लिए तय कर दी गई है.
उत्तराखंड में कई आईएफएस अधिकारियों को लोकसभा चुनाव से पहले नई जिम्मेदारी मिलने जा रही है. खबर के अनुसार आईएफएस अधिकारियों के तबादले को लेकर 7 मार्च को सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक होने जा रही है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में अधिकारियों के स्थानांतरण पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी. हालांकि, बताया जा रहा है कि स्थानांतरण के लिए अधिकारियों की सूची तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है और इसमें अंतिम निर्णय सीएसबी की बैठक में होना है.