उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

WATCH: प्रेमानंद महाराज हंस-हंसकर हुए लोटपोट, जोजो-जॉनी ने ठहाके लगाने पर किया मजबूर - PREMANAND MAHARAJ

प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करने पेटबोली आर्टिस्ट राहुल मिश्रा पहुंचे. उन्होंने अपनी कला से प्रेमानंद महाराज को ठहाके लगाने को मजबूर कर दिया.

ETV Bharat
प्रेमानंद महाराज हंस हंसकर लोटपोट (pic credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2025, 10:08 PM IST

Updated : Feb 21, 2025, 7:32 AM IST

मथुरा: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुखियां बटोर रहा है. इसमें प्रेमानंद महाराज जमकर ठहाके लगाते हुए हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. यह वीडियो श्री हित राधा केली कुंज आश्रम का बताया जा रहा है. प्रेमानंद महाराज राहुल मिश्रा के बिना होठ हिलाए पपेट के आवाज की कला के प्रदर्शन से हैरान दिखे.

बुधवार को पेटबोली कलाकार राहुल मिश्रा श्री हित राधा के लिए कुंज आश्रम पहुंचे. यहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद ग्रहण कर उनके सामने अपनी कला का प्रदर्शन किया. वहीं कला का प्रदर्शन देख संत प्रेमानंद महाराज हंस-हंसकर लोटपोट हो गये. जोजो और जॉनी नाम के किरदारों ने प्रेमानंद महाराज को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

प्रेमानंद महाराज जोजो-जॉनी किरदारों से हंस हंसकर हुए लोटपोट (video credit; ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें -प्रेमानंद महाराज पुराने रास्ते पर फिर निकले; NRI ग्रीन सोसायटी ने मांगी माफी, पदयात्रा फिर से शुरू करने की गुजारिश की थी - PREMANAND MAHARAJ

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से प्रेमानंद महाराज जोजो और जॉनी से बातचीत कर रहे हैं. उनके प्रश्न करने पर जोजो और जॉनी अपने अलग अंदाज में जवाब दे रहे हैं, जिसे सुनकर प्रेमानंद महाराज हंस हंस कर लोटपोट हो रहे हैं. जोजो और जॉनी की हाजिर जवाबी देख प्रेमानंद महाराज भी कई बार अचरज में पड़ गए कि यह आखिर बोल कैसे रहे हैं.

यह भी पढ़ें -VIDEO : प्रेमानंद महाराज से मिले जूनियर जादूगर OP शर्मा, चुटकी बजाकर निकाली भस्म, खिल-खिलाकर हंस पड़े संत - VRINDAVAN PREMANAND MAHARAJ

Last Updated : Feb 21, 2025, 7:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details