राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में 500 साल पुराने मंदिर से गायब हुई बेशकीमती मूर्ति, जानें कैसे मिली - Missing Precious Idol Found

Missing Precious Idol Found, दौसा के बैजूपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित 500 साल पुराने मंदिर से एक बेशकीमती मूर्ति गायब हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी. इस बीच ग्रामीणों के संदेह पर एक महिला से पूछताछ की गई, जिस पर महिला ने मिठाई खिलाने की मांग और फिर मूर्ति के बारे में बताया.

Missing Precious Idol Found
मंदिर से गायब हुई बेशकीमती मूर्ति मिली (ETV BHARAT DAUSA)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2024, 7:58 PM IST

दौसा :जिले के बैजूपाड़ा स्थित 500 साल पुराने ठाकुर जी के मंदिर से सोमवार को मां लक्ष्मी की बेशकीमती मूर्ति गायब हो गई. इस पर ग्रामीणों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मूर्ति चोरी की सूचना बैजूपाड़ा थाने को दी. उसके बाद थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने पूरे इलाके में नाकाबंदी करवा दी, लेकिन अज्ञात चोरों का कहीं कोई सुराग नहीं लगा. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने एक महिला पर मूर्ति को गायब करने का संदेह जताया.

इस पर थाना प्रभारी ने पुलिस मित्र, सीएलजी सदस्य और ग्राम रक्षकों व ग्रामीणों की मदद से महिला की तलाश ली. हालांकि, जब पुलिस तलाशी के लिए पहुंची तो महिला लोटवाड़ा के बाजार में एक दुकान पर बैठी मिली. उसके दोनों हाथों पर सिंदूर लगा था. थाना प्रभारी ने बताया कि मानसिक रूप से अस्वस्थ है. इसके चलते जब उससे मूर्ति के बारे में पूछताछ की गई तो वो कभी रोने लगती, कभी हंसने लगती तो कभी एकदम से गुस्सा हो जाती थी.

इसे भी पढ़ें -राजसमंद से मिली मां चामुंडा की प्रचीन मूर्ति, मामले में चार गिरफ्तार

वहीं, थाना प्रभारी ने जब महिला से प्यार से बात कर मंदिर से गायब मूर्ति के बारे में पूछा तो उसने मिठाई खिलाने की मांग की. इस पर थाना प्रभारी ने महिला को मिठाई लाकर खिलाई और फिर महिला ने मूर्ति के बारे में बताया. उसने कहा कि वो मां लक्ष्मी की मूर्ति को मंदिर में मौजूद हनुमान जी की प्रतिमा के पीछे छुपाकर रखी है. ऐसे में मौके पर मूर्ति मिलने के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details