उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रयागराज में पार्सल सेवा रोकेगी रेलवे - Railways stop parcel service - RAILWAYS STOP PARCEL SERVICE

महाकुम्भ के दौरान पड़ने वाले प्रमुख स्नान पर्वो के आसपास करोड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज आएगी. उस दौरान प्रयागराज जंक्शन और अन्य रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए न तो पार्सल की बुकिंग की जाएगी और न ही ट्रेनों से पार्सल उतारे जाएंगे.

Etv Bharat
प्रयागराज में पार्सल सेवा रोकेगी रेलवे (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 12:31 PM IST

प्रयागराज: महाकुम्भ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए पार्सल बुकिंग पर रोक लगायी जाएगी. मेले के दौरान किन किन स्नान पर्वों पर कितने दिनों के लिए पार्सल बुकिंग बंद की जाएगी, इस पर रेलवे ने अंतिम फैसला नहीं लिया है. जिस कारण तारीख तय कर उसकी घोषणा समय से पहले की जाएगी.

संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुम्भ का पर्व शुरू हो जाएगा.जनवरी 2025 में लगने वाले कुम्भ मेला के दौरान करोड़ो श्रद्धालुओं की आने वाले भीड़ सड़क मार्ग के अलावा ट्रेनों से भी आएगी. महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज जंक्शन और दूसरे रेलवे स्टेशनों से ही स्नानार्थियों की भीड़ ट्रेन से आवागमन करेगी. रेल यात्रियों की उसी भारी भीड़ को ट्रेन पर चढ़ने और उतरने के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत और परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे की तरफ से फैसला लिया गया है कि प्रयागराज में पार्सल की बुकिंग नहीं की जाएगी. क्योंकि ट्रेन की कोच तक पार्सल वाले सामानों को लाने और पहुंचाने के लिए उन्हीं प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल होता है, जिनपर यात्रियों की भीड़ रहती है.ज्यादा भीड़ होने की दशा में पार्सल लाना और ले जाना सुरक्षित नहीं रहेगा. उससे प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़े-North Central Railway : 300 स्थानों पर एक साथ चलाएगा स्वच्छता अभियान, जानिए क्या होंगे आयोजन

सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली में भी बंद की जाती है पार्सल बुकिंग:उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया, कि महाकुम्भ मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए पार्सल बुकिंग रोकने का फैसला लिया गया है.लेकिन अभी कुम्भ मेला के शुरू होने में चार महीने से ज्यादा का समय बचा हुआ है. जिस कारण अभी यह तय नहीं हुआ है, कि मेले के दौरान किस किस स्नान पर्व पर कितने समय के ट्रेनों में पार्सल चढ़ाने उतारने के साथ पार्सल बुकिंग बंद की जाएगी.

सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया, कि जिस तरह से 15 अगस्त और 26 जनवरी के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली क्षेत्र में पार्सल की बुकिंग और ट्रेनों से पार्सल चढ़ाने उतारने की सेवा रोक दी जाती है. उसी तर्ज पर प्रयागराज में महाकुम्भ मेला के दौरान किया जाएगा.हालांकि, महाकुम्भ मेला महीने भर से ज्यादा समय तक चलेगा. ऐसे में प्रयागराज में यह रोक कितने दिनों के लिए और कब कब लगायी जाएगी.इस पर अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ है. लेकिन, जल्द ही उस पर विचार कर तारीखों की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.

एनसीआर के तीन स्टेशनों पर होती है पार्सल बुकिंग:संगम नगरी प्रयागराज में जिस तरह से तीन नदियों का संगम होता है. उसी प्रकार से यहां पर रेलवे के तीन मंडलों के स्टेशन भी पड़ते हैं. प्रयागराज का ज्यादातर क्षेत्र उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आता है. लेकिन, प्रयागराज से लखनऊ रुट और वाराणसी रुट का क्षेत्र का उत्तर पूर्व रेलवे और उत्तर रेलवे के क्षेत्र में आता है. प्रयागराज जंक्शन,छिंवकी जंक्शन,नैनी रेलवे स्टेशन और सुबेदारगंज रेलवे स्टेशन जहां एनसीआर के क्षेत्र में आते हैं, वहीं प्रयागराज संगम और प्रयाग स्टेशन एनईआर क्षेत्र में आते हैं. जबकि रामबाग और झूंसी रेलवे स्टेशन एनआर क्षेत्र में आते हैं. ये सभी रेलवे स्टेशन और जंक्शन कुम्भ मेला क्षेत्र के सबसे नजदीक हैं.

इनमें से उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन और छिंवकी जंक्शन के अलावा सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर पार्सल की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है.उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से इन्हीं स्टेशनों पर पार्सल बुकिंग की सुविधा को लेकर फैसला लिया जाएगा. जिसके बाद अन्य स्टेशनों पर भी वो लागू किया जाएगा.उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि प्रयागराज मंडल के तीन स्टेशनों से रोजाना पार्सल की बुकिंग के की जाने वाली लोडिंग अनलोडिंग की संख्या लगभग एक हजार से ग्यारह सौ के करीब है.लेकिन पार्सल बुकिंग की यह संख्या रेलवे के अनुसार बहुत ज्यादा नहीं मानी जाती है.

यह भी पढ़े-Kumbh Mela 2025: कुंभ में आने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर मिलेगी स्लीपिंग पॉड और खाने की सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details