प्रयागराज: तीर्थराज प्रयागराज में सत्ताधारी दल भाजपा के एक नेता के साथ पुलिस ने बदसलूकी की. जमीन के एक मामले की जानकारी करने जब भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज पासी झूंसी थाने पहुंचे तो उनके साथ पुलिस वालों की पहले हॉट-टॉक हुई. फिर पुलिस वालों ने उनको इतनी बेरहमी से मारा कि वो बेहोश हो गए. बाद में उन्होंने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की. इस पर पुलिस कमिश्नर ने 3 दरोगा और एक हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया.
दरअसल, भाजपा नेता के भाई अपनी जमीन पर बाउंड्रीवॉल करा रहे थे. उसी जमीन पर एक व्यक्ति ने अपना दावा ठोक दिया. पुलिस में शिकायत कर दी कि यह जमीन मेरी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवा दिया. बुधवार को भाजपा नेता मनोज पासी थाने बुलवाया गया. जब वह थाने गए और काम रुकवाने के पीछे की वजह जाननी चाही तो पुलिस कर्मियों से हॉट टॉक हो गई.
भाजपा नेता ने काम शुरू कराने को कहा तो पुलिसकर्मी भड़क गए. उन्हें इतना मारा कि वो बेहोश हो गए. जब उन्हें होश आया तो थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. भाजपा नेता ने पिटाई से आहत होकर शर्ट उतार दी और लोगों को चोट दिखाई. भाजपा नेता की चोट का वीडियो भी लोगों ने बनाया और वायरल कर दिया. थोड़ी देर में बड़ी संख्या में भाजपा नेता व समर्थक पहुंच गए.