प्रयागराज : संगम नगरी में महाकुम्भ के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए प्रयागराज शहर और एयरपोर्ट के बीच बन रहे फ्लाईओवर का डीएम रवींद्र कुमार मादंड ने मंगलवार को निरीक्षण किया. साथ ही सूबेदारगंज फ्लाईओवर के निर्माण का समय से पूरा किया जाने का दावा किया. डीएम का कहना है कि इस फ्लाईओवर के बन जाने से एयरपोर्ट की राह आसान हो जाएगी. साथ ही कौशाम्बी से आने जाने वाले श्रद्धालुओं की राह भी आसान होगी.
प्रयागराज में जनवरी 2025 में लगने वाले महाकुंभ मेले को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. सीएम योगी के 6 अक्टूबर के प्रयागराज दौरे के बाद जिलाधिकारी समेत अन्य अफसर मेले से जुड़े हुए कार्यों का नियमित निरीक्षण और समीक्षा कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के तहत शहर के कलिंदीपुरम से लेकर सूबेदारगंज होते हुए चौफटका तक फलाईओवर बनाया जा रहा है. एयरपोर्ट रोड और सूबेदारगंज फ्लाई ओवर के निर्माण की प्रगति देखने के लिए मंगलवार को डीएम प्रयागराज रवींद्र कुमार मांदड निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने निर्माणाधीन फ्लाई ओवर की प्रगति देखी. इस दौरान सेतु निगम के अधिकारी और ठेकेदार भी मौके पर मौजूद रहे.