उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025; बसंत पंचमी पर भीड़ बढ़ने पर किए गए ये इंतजाम, मौनी अमावस्या की भगदड़ से लिया सबक - MAHAKUMBH BASANT PANCHAMI

संगम तट के पास बनाए गए हैं बाड़े, भीड़ का दबाव बढ़ने पर इन्हीं से गुजरेंगे श्रद्धालु

बसंत पंचमी पर विशेष इंतजाम.
बसंत पंचमी पर विशेष इंतजाम. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2025, 7:41 PM IST

प्रयागराज: महाकुंभ के चौथे स्थान स्नान पर्व बसंत पंचमी की तैयारियां पूरी हैं. रविवार से ही लाखों लोग पुण्य की डुबकी लगाने पहुंचने लगे हैं. मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ को ध्यान में रखते हुए इस बार प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था पहले से ही कर रखी है. संगम के नजदीक श्रद्धालुओं के लिए बाड़ा बनाया गया है , जिसको भूलभुलैया भी कहा जाता है. अगर संगम पर दबाव बढ़ेगा तो प्रशासन इस बाड़े का सहारा लेगा. श्रद्धालु कुछ घंटे के लिए इसी बाड़े से घूमते सुरक्षित स्नान कर सकते हैं.

बसंत पंचमी पर विशेष इंतजाम. (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि मौनी अमावस्या पर संगम नोज पर भीड़ का दबाव बढ़ जाने से भगदड़ हो गई थी, जिसमें 30 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. प्रशासन ने इस बार सतर्कता बरती है और रूट डायवर्जन प्लान 2 दिन पहले से लागू कर दिया है. जगह-जगह बैरिकेडिंग की व्यवस्था की है. वहीं, जल पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित तमाम सुरक्षा एजेंसियां ने मोर्चा संभाल लिया है.

बसंत पंचमी पर विशेष इंतजाम. (Video Credit; ETV Bharat)



महाकुंभ के तीसरा शाही स्नान के शुरू होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं. मेला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और सुविधाओं की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद मेले की तैयारियों का जायजा लिया था और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो. अब तक 32 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में स्नान कर पुण्य अर्जित कर चुके हैं.

इस क्रम में रेलवे और बस स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के विशेष इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं को कम से कम पैदल चलना पड़े, इसके लिए उन्हें निकटतम घाटों पर स्नान के लिए भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस का ये इंस्पेक्टर बेच रहा चाय; नौकरी न कर पाने का बताया ये कारण, जानिए क्या है कहानी - JHANSI NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details