प्रयागराज :हरियाणा समेत महाराष्ट्र, झारखंड के विधानसभा चुनावों में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे 'बटेंगे तो कटेंगे' ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इस पर काफी विवाद भी हुआ. अब प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में जगह-जगह लगीं होर्डिंग्स चर्चा का विषय बनी हुई हैं. दरअसल, इन होर्डिंग्स पर लिखा है-'डरेंगे तो मरेंगे'. इसके साथ ही वक्फ बोर्ड को लेकर नारे लिखे गए हैं. मेले में जगह-जगह लगीं इन होर्डिंग्स पर जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य के नाम के साथ उनकी तस्वीर लगी हुई है. वहीं, इस पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी का कहना है कि हिंदू सदियों तक डरते रहे हैं और अब डरने का वक्त नहीं है.
'बटेंगे तो कटेंगे' के बाद अब 'डरेंगे तो मरेंगे' की एंट्री; महाकुंभ क्षेत्र में जगह-जगह लगीं होर्डिंग्स - PRAYAGRAJ MAHAKUMBH 2025
होर्डिंग्स पर जगद्गुरु रामानंदाचर्या नरेंद्राचार्य के नाम के साथ उनकी तस्वीर लगी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 22 hours ago
महाकुंम्भ मेला क्षेत्र में डरेंगे तो मरेंगे की होर्डिंग की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. वहीं वक्फ बोर्ड पर कटाक्ष करने वाली होर्डिंग की भी लोग चर्चा कर रहे हैं. जिसमें लिखा है- 'वक्फ के नाम पर संपत्ति की लूट है, धर्मनिरपेक्ष देश में यह कैसी छूट है'. इन होर्डिंग्स का समर्थन संत समाज के लोग भी कर रहे हैं. तमाम संत 13 जनवरी से इस आध्यात्मिक मेले के शुरू होने से पहले हिंदुत्व का अलख जगा रहे हैं.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने मेला क्षेत्र में लगी इस तरह की होर्डिंग्स का समर्थन किया है. कहा है कि जो लिखा है, वो बहुत सही लिखा हुआ है. क्योंकि हमारे पूर्वज डरते हुए आए हैं. उसी का नतीजा रहा है कि हमारे मठ-मंदिरों पर कब्जा कर स्वरूप बदला गया है. अब हम उसे वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं. इस वक्त हिन्दू और संत समाज अब डरने वाले नहीं हैं. अब मोदी योगी राज में हिंदुओं को डरने की जरूरत नहीं है. इसी वजह से एक संत की तरफ से मेला क्षेत्र में डरेंगे तो मरेंगे और वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर कटाक्ष करने वाले स्लोगन लिखे हुए है.
यह भी पढ़ें : आजमगढ़ में राजभर का विपक्ष पर हमला, बोले- कांग्रेस ने नहीं दिया बाबा साहब का साथ, सपा ने खत्म किया प्रमोशन में आरक्षण - AZAMGARH NEWS