महाकुंभ : महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-6 में जेसीबी से जमीन बराबर करते समय एक नवजात का जमीन में दफनाया हुआ शव मिला. अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई. एंबुलेंस बुलाई गई और नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. नवजात का शव करीब 10 दिन पहले का बताया जा रहा है. पुलिस ने काम रुकवा दिया है. शव किसने और क्यों दफनाया पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है.
जेसीबी से जमीन का समतलीकरण किया जा रहा था तभी लाल कपड़े में जेसीबी चालक को कुछ दिखाई दिया. चालक ने उतरकर देखा तो कपड़े में नवजात बच्चे (मेल) का शव दिखाई दिया. इसके बाद काम को रोक दिया गया और अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने काम रुकवा दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.