पटना: जन सुराज के संयोजक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर एकला चलो की राह पर हैं. प्रशांत किशोर बिहार की सियासत को दिशा देने की कोशिश में जुटे हुए हैं. वह लगातार पदयात्रा कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने कहा है कि वह जल्द ही पदयात्रा के बाद राजनीतिक दलों को सकते में डाल देंगे.
नेताओं में छटपटाहट दिख रही:जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी सरकार को बदले हुए 2 महीने ही हुए है, लेकिन आप देख रहे होंगे कि बिहार से दिल्ली तक नेताओं में छटपटाहट होने लगी है. ऐसा इसलिए हो रहा क्योंकि बिहार के जमीन पर लोगों को जन सुराज की ताकत दिख रही है.
"मुझे अगर कोई धंधेबाज कह रहा है तो उन्हें मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि हां मैंने इस बार बिहार को सुधारने का काम ले लिया है. हम इसबार बिहार की जनता का ठेका लेकर आए हैं. ताकि जनता के लिए काम कर सकें. अभी तरकस में से कई तीर निकालने बाकी है." - प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज