बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रशांत किशोर की बड़ी भविष्यवाणी- 'मांझी-कुशवाहा को जहां 1-2 लोकसभा सीट मिलेगी उसी साइड चले जाएंगे' - मांझी कुशवाहा पर प्रशांत किशोर

Bihar Politics : वैसे तो अभी पता है कि बिहार में कौन सी पार्टी किस गठबंधन के साथ है. पर लोकसबा चुनाव से पहले क्या होगया यह कह पाना मुश्किल है. इस बीच प्रशांत किशोर ने बड़ी भविष्यवाणी की है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2024, 3:41 PM IST

पटना :बिहार में राजनीति में कब कौन किस करवट बैठे यह कोई नहीं जानता. ऐसे में जब इस खेल के माहिर खिलाड़ी बयान देते हैं तो लोग इसपर विचार करने लगते हैं. राजनीतिक सलाहकार व जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हम प्रमुख जीतनराम मांझी और आरएलजेडी चीफ उपेंद्र कुशवाहा को लेकर भविष्यवाणी की है.

''जीतन राम मांझी की पार्टी ये देख रही है कि हमें एक सीट कहां मिल जाएगी. महागठबंधन से मिल जाएगी, तो वह महागठबंधन में रहेंगे. भाजपा से मिल जाएगी, तो भाजपा में चले जाएंगे. यही हाल उपेंद्र कुशवाहा का भी है, जिसने भी उनको दो टिकट दे दिया, वह उसी साइड चले जाएंगे.''-प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

'जहां एक-दो सीट मिल जाएगी वहीं चले जाएंगे' :पीके ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी और चिराग पासवान 2014 और 2015 में भाजपा के साथ थे. इन दलों ने साथ में मिलकर चुनाव भी लड़ा. सबके पास ये अवसर है कि वो अपने साथ दूसरे दलों को जोड़ें. बिहार की राजनीति की ये सच्चाई रही है. ये नई घटना नहीं हो रही है. छोटे दल ये देखते हैं कि हमें एक सीट कहां मिल जाएगी, हमारा व्यक्तिगत स्वार्थ कहां पूरा हो जाएगा.

चिराग पर ली चुटकी :लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास गुट) नेता चिराग पासवान ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले, इस पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने चुटकी ली है. प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बातचीत में आगे कहा कि लोजपा पार्टी भी दो धड़ों में है, कौन रहता है, क्या होता है ये उनका इंटर्नल मैटर है. यह राजनीति में सामान्य बात है. लोकतंत्र में, चुनावी राजनीति में ये सब होते रहता है, इसे बहुत ज्यादा गंभीरता से मैं नहीं लेता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details