कोटा.कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल लगातार पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने एक वीडियों जारी कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बेवजह परेशान करने का आरोप पुलिस पर लगाया. उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस वर्कर्स को परेशान कर रही है. प्रहलाद गुंजल ने वीडियो में कहा कि वह कोटा सिटी एसपी के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठेंगे.
गुंजल ने अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान भी किया कि वह अपना कार्य करते रहें. प्रहलाद गुंजल कोटा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उनका आरोप है कि जो भी कांग्रेस कार्यकर्ता वार्डों में जाकर प्रचार कर रहे हैं, उन पर अत्याचार किया जा रहा है. उन्हें जबरन पड़कर थाने ले जाया जा रहा है. कार्यकर्ताओं को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया जा रहा है. इसके साथ प्रशासन भी बिना कारण ही उन्हें जमानत देने की जगह जेल भेजने का काम कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी के खिलाफ काम नहीं करने के लिए चेताया जा रहा है. गुंजल का आरोप है कि यह सब भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के इशारे पर पुलिस कर रही है.