उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल हिंसा; आरोपी की पहचान के लिए लगाये पोस्टर, नाम बताने वाले को इनाम देने का भी ऐलान - SAMBHAL VIOLENCE

सदर कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि वीडियो फोटो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.

संभल में लगाये गये पोस्टर
संभल में लगाये गये पोस्टर (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2025, 8:13 PM IST

संभल : संभल हिंसा के आरोपियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है. हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पहचान के लिए अब पुलिस उनके पोस्टर चस्पा कर रही है. पुलिस ने एक आरोपी का पोस्टर चस्पा कर नाम पता बताने वाले को इनाम देने का भी ऐलान किया है.

इस मामले में सदर कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर एक व्यक्ति की पहचान के लिए पोस्टर चस्पा किया गया है. संभल हिंसा की घटना को लेकर वीडियो फोटो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.


बता दें कि संभल में बीते साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान जमकर बवाल हुआ था. इस हिंसा में गोली लगने से चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस मामले में पुलिस अब तक 76 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दंगाइयों की पहचान करने के बाद इनकी गिरफ्तारी की थी, जबकि तमाम आरोपी अभी भी पुलिस पकड़ से दूर हैं. पुलिस ने इन आरोपियों में से शारिक साठा गैंग के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

पुलिस ने दंगाइयों की पहचान के लिए उनके पोस्टर चस्पा करने का भी काम शुरू किया है. सदर कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर उन उपद्रवियों के पोस्टर चस्पा करना शुरू किया है जो पहचान में नहीं आ पा रहे हैं. पुलिस ने संभल शहर के अस्पताल चौराहा, चंदौसी चौराहा, चमन सराय, चौधरी सराय चौराहा सहित तमाम सार्वजनिक स्थानों पर एक आरोपी का पोस्टर चस्पा किया है.

यह भी पढ़ें : संभल हिंसा; फरार उपद्रवियों पर होगा इनाम घोषित, गिरफ्तारी के लिए गठित होगी स्पेशल टीम, SP का ऐलान - SAMBHAL VIOLENCE

यह भी पढ़ें : संभल हिंसा; अब तक 31 लोगों की गिरफ्तारी, जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात - SAMBHAL VIOLENCE

ABOUT THE AUTHOR

...view details