रुड़की: रुड़की में पॉलिटेक्निक की एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर में सुभाष नगर कॉलोनी निवासी (20 वर्षीय) सिमरन कौर पुत्री राजवेंद्र सिंह रुड़की में केएल डीएवी पॉलिटेक्निक में पढ़ाई कर रही थी. सिमरन ज्वालापुर से प्रतिदिन बस के द्वारा कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए आती थी.
पॉलिटेक्निक छात्रा की हादसे में मौत कार ने पॉलिटेक्निक की छात्रा को मारी टक्कर: परिजनों के मुताबिक गुरुवार की सुबह सिमरन एनसीसी का फॉर्म भरने के लिए स्कूटी से रुड़की आने के लिए निकली थी. जैसे ही सिमरन रुड़की में एसबीआई मेन ब्रांच के समीप पहुंची, तभी पीछे से तेज गति से आ रही एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद सिमरन नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई.
कार की टक्कर से पॉलिटेक्निक की छात्रा की मौत: बताया गया है कि टक्कर मारने के बाद कार चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं हादसा होने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. भीड़ में से ही लोगों द्वारा हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सिमरन को घायल अवस्था में रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. वहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने सिमरन को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी: वहीं पुलिस द्वारा हादसे की सूचना सिमरन के परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही सिमरन के परिजन रुड़की सिविल अस्पताल पहुंच गए. सिमरन का शव देखकर उनका रो- रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस अब फरार कार चालक की तलाश करने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: Car Hit Baratis: भाकियू नेता ने स्कार्पियो से बारातियों को रौंदा, बैंड वाले की मौत, 31 बाराती घायल