हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा चुनाव में वेबकास्टिंग से होगी मतदान केंद्रों की निगरानी, ऐसे रखी जायेगी नजर - Voting Center Webcasting Monitoring - VOTING CENTER WEBCASTING MONITORING

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. वोटिंग के दिन पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग निगरानी की जायेगी. इसके लिए नियंत्रण कक्ष बना दिए गये हैं.

Haryana Assembly Election 2024
हरियाणा चुनाव में वेबकास्टिंग से होगी मतदान केंद्रों की निगरानी (File Photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 2, 2024, 4:27 PM IST

पंचकूला: हरियाणा में विधानसभा आम चुनाव 2024 के दौरान मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग निगरानी के लिए राज्य नियंत्रण कक्ष, जिला नियंत्रण कक्ष और विधानसभा के नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं. इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी वेबकास्टिंग से निगरानी की जाएगी. किसी भी मतदान केंद्र पर वोटिंग के दिन पोलिंग स्टेशन में केवल वही कार्य करेंगे, जिसकी उन्हें अनुमति है. इसके अलावा यदि वो कुछ भी गलत करते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

शिकायत सुनवाई के लिए नोडल अधिकारी

प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने मतदान के दिन उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों द्वारा दी गई शिकायतों की सुनवाई के लिए अलग से नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने के निर्देश भी दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में 5 अक्टूबर को विधानसभा मतदान दिवस के मद्देनजर अवैध शराब, नशीले पदार्थ, नकदी और अवैध हथियार आदि की रोक के लिए नाकों पर अधिक सतर्कता बरतने बारे कहा है. साथ ही जिलों में गठित निगरानी टीमों को और अधिक सक्रिय करने बारे कहा है.

ईवीएम पुख्ता सुरक्षा प्रबंध में स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचाएं

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान से पूर्व मतदान केंद्रों तक और मतदान के बाद मतदान केंद्रों से ईवीएम को पुख्ता सुरक्षा प्रबंधों के साथ स्ट्रांग रूम में रखवाया जाए. इसके अलावा ईवीएम ले जाने वाले वाहन को रास्ते में अन्य किसी भी स्थान पर न रोका जाए. सुरक्षा के मद्देनजर ईवीएम लाने व ले जाने वाले वाहनों पर जीपीएस लगा होना चाहिए.

महिला कर्मचारी के साथ नहीं रह सकेंगे पति

पंकज अग्रवाल ने निर्देश दिए कि मतदान केंद्र के अंदर चुनाव ड्यूटी पर तैनात महिला कर्मचारियों के पति मतदान केंद्र के अंदर नहीं बैठ सकते. इसी तरह महिला मतदाता द्वारा मतदान करने के समय उसके पति को मतदान कम्पार्टमेंट में जाने की अनुमति नहीं होगी. ऐसा करना गैरकानूनी होगा और कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

बुजुर्ग-दिव्यांगजन मतदाताओं को परेशानी से बचाएं

पंकज अग्रवाल ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर होनी चाहिए ताकि दिव्यांग मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो. इसके अलावा मतदान केंद्रों पर बिजली और पेयजल के साथ लाइन लंबी होने पर बुजुर्ग, दिव्यांग व महिला मतदाताओं के बैठने का प्रबंध किया जाए. उन्होंने यह सभी निर्देश अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ से वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक में दिए.

ये भी पढ़ें- जुलाना में बोली प्रियंका गांधी- बीजेपी ने हरियाणा के लोगों के साथ विश्वासघात किया, बेटियों का भरोसा तोड़ा

ये भी पढ़ें- जेजेपी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, उचाना के कई संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की

ABOUT THE AUTHOR

...view details