पंचकूला: हरियाणा में विधानसभा आम चुनाव 2024 के दौरान मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग निगरानी के लिए राज्य नियंत्रण कक्ष, जिला नियंत्रण कक्ष और विधानसभा के नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं. इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी वेबकास्टिंग से निगरानी की जाएगी. किसी भी मतदान केंद्र पर वोटिंग के दिन पोलिंग स्टेशन में केवल वही कार्य करेंगे, जिसकी उन्हें अनुमति है. इसके अलावा यदि वो कुछ भी गलत करते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
शिकायत सुनवाई के लिए नोडल अधिकारी
प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने मतदान के दिन उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों द्वारा दी गई शिकायतों की सुनवाई के लिए अलग से नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने के निर्देश भी दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में 5 अक्टूबर को विधानसभा मतदान दिवस के मद्देनजर अवैध शराब, नशीले पदार्थ, नकदी और अवैध हथियार आदि की रोक के लिए नाकों पर अधिक सतर्कता बरतने बारे कहा है. साथ ही जिलों में गठित निगरानी टीमों को और अधिक सक्रिय करने बारे कहा है.
ईवीएम पुख्ता सुरक्षा प्रबंध में स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचाएं
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान से पूर्व मतदान केंद्रों तक और मतदान के बाद मतदान केंद्रों से ईवीएम को पुख्ता सुरक्षा प्रबंधों के साथ स्ट्रांग रूम में रखवाया जाए. इसके अलावा ईवीएम ले जाने वाले वाहन को रास्ते में अन्य किसी भी स्थान पर न रोका जाए. सुरक्षा के मद्देनजर ईवीएम लाने व ले जाने वाले वाहनों पर जीपीएस लगा होना चाहिए.