रांची: लोकसभा आम चुनाव 2024 इस बार कई मायनों में खास होने जा रहा है, क्योंकि इस बार एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों तरफ से जनता को घोषणा पत्र के रूप में गारंटी परोसी जा रही है. भाजपा और एनडीए को जहां मोदी की गारंटी पर भरोसा है, तो वहीं इंडिया गठबंधन और कांग्रेस को राहुल गांधी के दिशा निर्देशन में बने पांच न्याय और 25 गारंटी पर.
चुनाव से पहले कांग्रेस हर घर पहुंचाएगी अपना गारंटी कार्ड
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले अपनी गारंटी कार्ड को हर घर तक पहुंचाने की योजना बनाई है. खास बात यह है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के हस्ताक्षर वाले हर गारंटी कार्ड में घर के मुखिया का नाम, पता और उस घर में मतदाताओं की कुल संख्या के नाम भी भरना है. कांग्रेस का गारंटी कार्ड हर घर तक पहुंचने में कोई गड़बड़ी न हो इसलिए गारंटी कार्ड में मोबाइल नंबर और जो कांग्रेसी कार्ड लेकर मतदाताओं के घर तक पहुंचेंगे उनका भी डिटेल देना है. कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र को गारंटी के रूप में घर-घर पहुंचा कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करना चाह रही है, तो भाजपा नेता सीपी सिंह कह रहे हैं कि राहुल गांधी की गारंटी पर भरोसा कौन करेगा, देश में मोदी की ही गारंटी चलेगी.
गारंटी कार्ड पर आमने-सामने कांग्रेस और भाजपा
कांग्रेस की पांच न्याय और 25 गारंटी कार्ड की आठ लाख प्रतियां रांची पहुंचते ही कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी सिंह कहते हैं कि जब राहुल गांधी की खुद की गारंटी नहीं है तो देशवासी उनकी गारंटी पर क्यों भरोसा करेंगे. सीपी सिंह इतने पर नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के भरोसे रहकर कांग्रेस चुनाव नहीं जीत सकती है.वहीं कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और मीडिया प्रभारी ने सीपी सिंह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने अपने निजी जीवन में वचन नहीं निभाया, वह जनता से किए वादे क्या पूरी करेगा. कांग्रेस के झारखंड महासचिव ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी ही गारंटी है, बाकी की वारंटी है. जिस जिस राज्य में कांग्रेस की सरकार है वहां-वहां कांग्रेस जनता से किए वादे पूरी कर रही है.