बलरामपुर : युवक की थाने में मौत को लेकर अब राजनीति गर्माने लगी है. युवक की मौत के बाद पहले अस्पताल के कर्मचारियों ने थाना घेरा.इसके बाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरु किया. अब प्रदर्शन के दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज बलरामपुर पहुंचे हैं.वहीं दूसरी ओर प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए विष्णुदेव साय सरकार पर निशाना साधा है.
दीपक बैज ने सरकार और पुलिस पर उठाए सवाल :पुलिस कस्टडी में गुरूचरण मंडल की मौत के तीसरे दिन शनिवार को बलरामपुर के संतोषी नगर में मृतक के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. दीपक बैज ने आरोप लगाएं कि युवक ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है.
गुरू चरण मंडल ने थाने में आत्महत्या नहीं की बल्कि उसे पुलिस थाना में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. उसे मार दिया गया है.उसके बाद आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है. ये लगभग स्पष्ट रूप से क्लियर हो चुका है. क्योंकि ऐसा कौन सा नियम है और कानून में लिखा हुआ है कि लगातार चार दिन तक मृतक के पिता और उनके समधी तीन लोगों को थाना में रखा गया. क्या चार दिनों तक थाने में रख सकते हैं. मृतक के पिता को भी बेरहमी से मारा गया- दीपक बैज,पीसीसी चीफ
वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बलरामपुर हिंसा को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.
ठीक उस समय जब देश की महामहिम राष्ट्रपति छत्तीसगढ़ में हैं, उस समय बलरामपुर से आ रहे ये चिंताजनक दृश्य छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था के अंतिम संस्कार का आधिकारिक ऐलान कर रहे हैं. पुलिस कस्टडी में हुई मौत के बाद युवक की लाश ले जाने के दौरान लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा है. हालात यह हैं कि नागरिकों और पुलिस के बीच भीषण संघर्ष चल रहा है. जनता पुलिस पर भरोसा नहीं कर रही है, हालात बेकाबू हैं.-भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री छग