झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से झारखंड में गरमाई सियासत, भाजपा ने कार्रवाई को सही ठहराया, तो कांग्रेस और जेएमएम ने कही ये बात - Politics In Jharkhand

JMM and Congress targeted BJP.दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कार्रवाई का असर झारखंड में भी दिख रहा है. विभिन्न दलों के नेताओं ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा ने जहां कार्रवाई को जायज बताया है, वहीं दूसरी ओर जेएमएम और कांग्रेस ने भाजपा पर जुबानी हमला बोला है.

Arvind Kejriwal Arresting
Politics In Jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 22, 2024, 7:49 PM IST

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के संबंध में बयान देते विभिन्न दलों के नेता.

रांची: शराब घोटाला से जुड़े मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद झारखंड की सियासत में गरमाहट आ गई है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ईडी की इस कार्रवाई के बाद विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है. इन सबके बीच बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही करार देते हुए कहा है कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ और दिल्ली में शराब घोटाले हुए इसका कनेक्शन झारखंड से होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.

झारखंड में भी गंभीरता से जांच हो जाए तो कई महारथी जाएंगे जेलः भानू प्रताप शाही

बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही ने तंज कसते हुए कहा कि जो अरविंद केजरीवाल खुद को कट्टर ईमानदार कहते थे आज वो कट्टर बेईमान कहे जा रहे हैं. जिस तरह से दिल्ली में शराब घोटाला हुआ उसकी जांच यदि झारखंड में भी गंभीरता से की जाए तो कई महारथी अरविंद केजरीवाल की तरह जेल में होंगे.

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पार्ट 2 जैसाः जेएमएम

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बहाने विपक्ष बीजेपी पर निशाना साधने में जुटी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को पार्ट 2 बताते हुए कहा है कि पार्ट 1 झारखंड में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और पार्ट 2 अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के रूप में हुई है. झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी के अंदरुनी सर्वे में यह स्पष्ट हो गया होगा कि दोनों नेता बड़े जनाधार के शख्सियत हैं. इन्हें चुनाव से पहले रोकना जरूरी है, क्योंकि झारखंड और दिल्ली में एक भी कमल खिलने वाला नहीं है. ऐसे में यह अंतिम दांव बीजेपी ने चला है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने बीजेपी को ललकारते हुए कहा है कि जेल में डालने से राजनीतिक लड़ाई नहीं जीती जा सकती है. अब यह लड़ाई झारखंड और दिल्ली की जनता लड़ने वाली है. उन्होंने कहा कि जो आक्रोश जनता में दिख रहा है उससे साफ प्रमाणित होता है कि आने वाले समय में बीजेपी का सुपरा साफ हो जाएगा.

95 फीसदी कार्रवाई विपक्ष के नेताओं पर हुईः कांग्रेस

इधर, प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बीजेपी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा है कि 2014 से अब तक 95% कार्रवाई विपक्ष के नेताओं पर हुई है. सत्ता पक्ष के एक भी नेता पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. भारतीय जनता पार्टी का एक ही फार्मूला है. भाजपा में आ जाओ तो भ्रष्टाचार का दाग धुल जाएगा और जेड प्लस सुरक्षा भी मिल जाएगी. बहरहाल, हेमंत सोरेन के बाद अरविंद केजरीवाल देश के दूसरे ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है. लोकसभा चुनाव के बीच हुई इस कारवाई का असर कहीं ना कहीं चुनाव के दौरान जरूर देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें-

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन के एक्स हेंडल पर पोस्ट, लिखा- इंडिया झुकेगा नहीं - Hemant Tweet On Kejriwal Arrest

झामुमो ने उठाया ईडी की कार्रवाई पर सवाल, सार्वजनिक किए जमीन से संबंधित दस्तावेज, कहा- साजिश के तहत हेमंत सोरेन को फंसाया

रिमांड पर ईडी दफ्तर लाए गए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, जमीन घोटाले में पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details