रांची: शराब घोटाला से जुड़े मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद झारखंड की सियासत में गरमाहट आ गई है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ईडी की इस कार्रवाई के बाद विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है. इन सबके बीच बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही करार देते हुए कहा है कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ और दिल्ली में शराब घोटाले हुए इसका कनेक्शन झारखंड से होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
झारखंड में भी गंभीरता से जांच हो जाए तो कई महारथी जाएंगे जेलः भानू प्रताप शाही
बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही ने तंज कसते हुए कहा कि जो अरविंद केजरीवाल खुद को कट्टर ईमानदार कहते थे आज वो कट्टर बेईमान कहे जा रहे हैं. जिस तरह से दिल्ली में शराब घोटाला हुआ उसकी जांच यदि झारखंड में भी गंभीरता से की जाए तो कई महारथी अरविंद केजरीवाल की तरह जेल में होंगे.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पार्ट 2 जैसाः जेएमएम
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बहाने विपक्ष बीजेपी पर निशाना साधने में जुटी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को पार्ट 2 बताते हुए कहा है कि पार्ट 1 झारखंड में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और पार्ट 2 अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के रूप में हुई है. झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी के अंदरुनी सर्वे में यह स्पष्ट हो गया होगा कि दोनों नेता बड़े जनाधार के शख्सियत हैं. इन्हें चुनाव से पहले रोकना जरूरी है, क्योंकि झारखंड और दिल्ली में एक भी कमल खिलने वाला नहीं है. ऐसे में यह अंतिम दांव बीजेपी ने चला है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने बीजेपी को ललकारते हुए कहा है कि जेल में डालने से राजनीतिक लड़ाई नहीं जीती जा सकती है. अब यह लड़ाई झारखंड और दिल्ली की जनता लड़ने वाली है. उन्होंने कहा कि जो आक्रोश जनता में दिख रहा है उससे साफ प्रमाणित होता है कि आने वाले समय में बीजेपी का सुपरा साफ हो जाएगा.