राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में 'राम' पर गरमाई सियासत ! खाचरियावास के बयान पर बालकनाथ ने कह दी ये बड़ी बात - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Lok Sabha Elections 2024, लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच शुक्रवार को भाजपा विधायक बाबा बालकनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास पर हमला बोला. मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए बालकनाथ ने खाचरियावास के राम के नाम पर वोट मांगने वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के हर नेता और कार्यकर्ता के रोम-रोम में राम बसे हैं, लेकिन खाचरियावास बताएं कि उनके कौन से अल्लाह या पैगंबर है?

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 29, 2024, 5:09 PM IST

भाजपा विधायक बाबा बालकनाथ

जयपुर.राजस्थान में लोकसभा चुनाव का रंग जमने लगा है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के नेताओं के दौरे तय किए जा रहे हैं. इन नेताओं के दौरों के साथ ही चुनावी समर भी परवान पर चढ़ने वाला है. वहीं, नेताओं के दौरों से पहले ही अब बयानबाजी तेज हो गई है, जिसको लेकर यहां सियासी पारा एकदम से चढ़ गया है. एक ओर कांग्रेस ने भाजपा पर राम के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाया तो वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने भी कांग्रेस पर जोरदार पलटवार किया है. साथ ही कांग्रेस को झूठों व पाखंडियों की पार्टी करार देते हुए आम जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया.

राम हमारे आराध्य :भाजपा विधायक बालकनाथ ने जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास के राम के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाने वाले बयान पर जोरदार पलटवार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के हर नेता और कार्यकर्ता के रोम-रोम में राम बसे हैं. ये देश राम का है. इसमें किसी तरह की कोई अतिशयोक्ति नहीं है. भगवान राम हमारे आराध्य हैं. हमारा देश राम का है और हमारी पहचान राम से है, लेकिन सवाल तो उनसे पूछना चाहिए, जो राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े करते हैं.

इसे भी पढ़ें -नामांकन के बाद भावुक हुए खाचरियावास, जयपुर की जनता से की ये मार्मिक अपील - Lok Sabha Elections 2024

अब साकार होता दिख रहा भाजपा वो नारा :बालकनाथ ने आगे कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास को भाजपा पर राम के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाने से पहले यह बताना चाहिए कि उनके पास कौन से अल्लाह या पैगंबर हैं ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में केवल जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है. हालत यह है कि उनके प्रत्याशी मैदान छोड़कर भाग रहे हैं. कांग्रेस मुक्त का नारा जो भारतीय जनता पार्टी ने दिया है, वो साकार होता हुआ दिख रहा है. भाजपा के विकास कार्य को देखते हुए ऐसा लगता है कि वो दिन ज्यादा दूर नहीं है, जब भाजपा के उम्मीदवार सरपंच और जिला परिषद सदस्य की तरह निर्विरोध निर्वाचित होंगे.

इसे भी पढ़ें -राज्यवर्धन सिंह ने खाचरियावास को बताया नाइट वॉचमैन, राव राजेंद्र सिंह ने भरा नामांकन - Loksabha Election 2024

झूठ बोलकर गुमराह किया : बालकनाथ ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ लोगों को झूठ बोलकर गुमराह कर सकती है. इतने सालों तक कांग्रेस ने सिर्फ गुमराह करने का काम किया है. विपक्ष के पास आज कोई भी मुद्दा नहीं है, क्योंकि 2014 के बाद जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की गति को पंख मिले हैं, उसकी पूरी दुनिया ने लोहा माना है. कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं होती थी, लेकिन अब देश बदल रहा है. भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई हो रही है और उसका असर भी दिख रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. मुद्दा विहीन होकर पार्टी रह गई है. इस चुनाव में भाजपा 2019 से भी अच्छा प्रदर्शन करने वाली है और हम राज्य की सभी 25 सीटों पर कमल खिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details