गढ़वा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 4 नवंबर को गढ़वा में होने वाले कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगा हैं.
एक तरफ बीजेपी के प्रत्याशी गांव-गांव दौरा कर पीएम मोदी के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देकर लोगों को आमंत्रित कर रहें हैं. वहीं जेएमएम के प्रत्याशी पीएम मोदी को जुमलेबाज की संज्ञा देकर महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं.
बीजेपी का जनसंपर्क अभियान तेज
पीएम नरेंद्र मोदी की चार नवंबर को आयोजित होने वाली चुनावी सभा को लेकर भाजपा प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. मझिआंव-विश्रामपुर के भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी ने गढ़वा जिला के बरडीहा प्रखंड के सलगा, लेभरी, कोलूहा, रपुरा सहित दर्जनों गांव में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान पीएम मोदी की आयोजित सभा में अधिक से अधिक लोगों को गढ़वा पहुंचने का और भाजपा के कमल निशान पर वोट देकर जीत दिलाने की अपील की.
जुमलेबाजी पर विश्वास नहीं करती जनताः मिथिलेश
इधर, पीएम मोदी के गढ़वा दौरे को लेकर गढ़वा विधानसभा के जेएमएम प्रत्याशी सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गढ़वा की धरती पर प्रधानमंत्री मोदी का हार्दिक स्वागत है. लेकिन जनता अब जुमलेबाजी पर विश्वास नहीं करती है, अब उन्हें विकास चाहिए. मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि हमने पांच वर्षों में जो विकास गढ़वा में किया है चाहे झारखंड की महागठबंधन सरकार में जो विकास कार्य हुए हैं, वो विकास उनके 14 वर्षों के कार्यों पर भारी पड़ेगा.
भाजपा प्रत्याशी पर साधा निशाना