छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर निकाय चुनाव में सियासी पारा हाई, कांग्रेस बीजेपी में कांटे की टक्कर - BALRAMPUR CIVIC BODY ELECTION

बलरामपुर निकाय चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मेन फाइट है. दोनों दल के नेता जीत का दावा कर रहे हैं.

BALRAMPUR CIVIC BODY ELECTION
बलरामपुर निकाय चुनाव में सियासी फाइट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 9, 2025, 5:55 PM IST

Updated : Feb 9, 2025, 6:50 PM IST

बलरामपुर: बलरामपुर नगर पालिका चुनाव में अब मतदान का समय नजदीक आ चुका है. रविवार को प्रचार का अंतिम दिन है. प्रचार के आखिरी फेज में कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी की ओर से जीत का दावा किया जा रहा है. इस बार बलरामपुर निकाय चुनाव में तीन निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं. चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी मतदाताओं को साधने के लिए घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं.

बीजेपी उम्मीदवार ने किया जीत का दावा: बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव में भाजपा प्रत्याशी लोधी राम एक्का ने ईटीवी भारत से बात में जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी टीम भावना से चुनाव लड़ती है. इसलिए हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि हम चुनाव जीतेंगे. बलरामपुर नगर पालिका में कांग्रेस का अध्यक्ष रहा लेकिन कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया. इस बार जनता हमे मौका देगी तो हम बलरामपुर शहर को स्मार्ट शहर बनाएंगे और इसे संवारेंगे.

बलरामपुर निकाय चुनाव का सियासी रण (ETV BHARAT)

"जनता कांग्रेस को देगी मौका": बलरामपुर निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने ईटीवी भारत से बात की और प्रचंड वोटों से जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस पर भरोसा कर रही है.भाजपा की छवि इस चुनाव में डाउन है. जनता इस बार नये युवा प्रत्याशी को मौका देना चाहती है मैं नगर के सभी वार्डों में घूम चुका हूं. चारों तरफ कचरे और गंदगी का अंबार लगा है. हम सत्ता में आए तो सड़क, नाली और पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को मजबूत करेंगे.

11 फरवरी को वोटिंग: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को वोटिंग होगी. इसी दिन बलरामपुर में भी वोटिंग होगी. 15 फरवरी को वोटिंग के बाद रिजल्ट की घोषणा होगी.

बलराम कांत साहू का पुलिस पर ज्यादती का आरोप, ASP ने आरोपों को किया खारिज

बालोद निकाय चुनाव का रण, प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी और कांग्रेस ने झोंकी ताकत

दिल्ली चुनाव रिजल्ट का छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव पर दिखेगा असर: बृजमोहन अग्रवाल

Last Updated : Feb 9, 2025, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details