जयपुर.लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के मतदान की पृथक व्यवस्था की गई है. पुलिसकर्मी शुक्रवार से डाक मतपत्रों के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसके लिए अलग-अलग स्थानों पर सुविधा केंद्र स्थापित किए गए हैं. इन केंद्रों पर 5 से 10 अप्रैल तक सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किए जा सकेंगे. 5 अप्रैल और 6 अप्रैल को आरएसी के अधिकारियों व कार्मिकों के लिए और अन्य दिनों पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को डाक मतपत्र से मताधिकार के प्रयोग की सुविधा मिलेगी.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए सुविधा केंद्रों में 36 मतदान बूथ स्थापित किए गए हैं. नेहरू नगर पानी पेच स्थित पुलिस अकादमी में 2, चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में 11, लालकोठी स्थित पुलिस मुख्यालय में 4, एमआई रोड स्थित होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में 3, यातायात पुलिस यादगार में 2, घाटगेट स्थित पुलिस दूरसंचार में 2, जलमहल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन ग्रामीण में 2, शासन सचिवालय में एक, बनीपार्क स्थित राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में 4, घाटगेट स्थित पांचवीं आरएसी बटालियन में 3 और चैनपुरा स्थित 14वीं आरएसी बटालियन में 2 मतदान बूथ स्थापित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिन सुविधा केंद्रों पर 8 अप्रैल को मतदान की व्यवस्था की गई है, वहां आवश्यकता पड़ने पर एक दिन बढ़ाया जा सकता है, ताकि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
इसे भी पढ़ें -सीपी जोशी का दावा, कांग्रेस ने बनवाया सोमनाथ मंदिर, भाजपा पर लगाए ये गंभीर आरोप