राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खाकी पर चढ़ा होली का रंग, डीजीपी-कमिश्नर के साथ पुलिस लाइन में उड़ाई गुलाल, गीतों पर थिरके पुलिसकर्मी - police holi festival - POLICE HOLI FESTIVAL

जयपुर की रिजर्व पुलिस लाइन का नजारा मंगलवार को कुछ अलग ही था. आम दिनों में पुलिस लाइन में जहां वर्दी पहने जवान अपने काम में व्यस्त नजर आते हैं. वहीं, मंगलवार को यहां का माहौल सतरंगी था. पुलिस के जवान और अधिकारी होली के हुड़दंग में मस्त थे. दो दिन कानून व्यवस्था संभालने में व्यस्त पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को जबरदस्त उत्साह के साथ होली खेली.

Policemen celebrated Holi in Jaipur police line
जयपुर की पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने मनाई होली

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 26, 2024, 1:46 PM IST

गीतों पर थिरके पुलिसकर्मी

जयपुर.होली और धुलंडी के मौके पर दो दिन तक कानून व्यवस्था का जिम्मा संभालने के बाद खाकी मंगलवार को होली के रंग में रंगी नजर आई. राजधानी जयपुर की रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने हर्षोल्लास के साथ होली खेली. इस मौके पर डीजीपी उत्कल रंजन साहू और जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ भी होली मनाने रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे और पुलिसकर्मियों के साथ ही प्रदेशवासियों को भी होली की शुभकामनाएं दी.

पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने डीजीपी उत्कल रंजन साहू और कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के साथ होली खेली और गुलाल लगाई. डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने कहा कि हर त्योहार पर पुलिस के अधिकारी और जवान कानून व्यवस्था का जिम्मा संभालते हैं. इसलिए खुद कोई त्योहार नहीं मनाते हैं. धुलंडी के अगले दिन पुलिस की होली मनाई जाती है. यही एक त्योहार है, जिसे पुलिस के अधिकारी और जवान सेलिब्रेट कर पाते हैं. उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दी. इससे पहले कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाशचंद विश्नोई, कुंवर राष्ट्रदीप और प्रीति चंद्रा ने डीजीपी उत्कल रंजन साहू का पुलिस लाइन में स्वागत किया.

पढ़ें:बरसाना सा दिखा नजारा, रंग गुलाल उड़ाते हुए राधे-राधे की धुन पर झूमे भक्त

थानों में भी उड़ी गुलाल: रिजर्व पुलिस लाइन के साथ ही राजधानी के सभी थानों में भी मंगलवार को होली का त्योहार मनाया गया. सभी थानों में पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी और इसके बाद फिल्मी और राजस्थानी गानों पर जमकर डांस किया. थानों में हुए कार्यक्रमों में पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और जवानों को होली की शुभकामनाएं दी. पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने भी आकर्षक प्रस्तुतियां दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details