कानपुर: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे का बताया जा रहा है. वीडियो में एक तेज रफ्तार पुलिस जीप सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मारते हुए नजर आ रही है. टक्कर लगने के बाद युवक कई फीट दूर गिरता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इतनी भीषण टक्कर मारने के बाद भी पुलिस ने अपनी जीप ने नहीं रोकी. पुलिस इस वीडियो की जांच में जुट गई है.
वायरल वीडियो में साफ-तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से नेशनल हाईवे से सर्विस रोड पर पुलिस की जीप तेज रफ्तार में जा रही है. इस बीच तीन युवक सड़क पार करते हुए नजर आ रहे हैं. तेज रफ्तार से आ रही पुलिस जीप एक युवक को जोरदार टक्कर मार देती है.
पुलिस जीप ने युवक को टक्कर मारकर फरार (Video Credit; ETV Bharat) टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक कई फीट दूर हवा में उछलकर नीचे गिरता है. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि किस तरह से पुलिस जीप नहीं रुकती है न ही उस जीप से उतरकर कोई भी पुलिसकर्मी घायल युवक की मदद करता है. उसी तेज रफ्तार के साथ वह जीप आगे निकल जाती है. बताया जा रहा है युवक के दोस्त ही घायल को अस्पताल में भर्ती कराने ले गए.
इस पूरे मामले में एडीसीपी वेस्ट विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं. इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. तहरीर प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें :डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, 8 किमी तक युवक को घसीटा, शोर मचने पर वाहन छोड़कर भागा चालक
यह भी पढ़ें :बांदा में तेज रफ्तार का कहर; अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो के परखचे उड़े, 3 की मौत