बागेश्वर: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. जगह-जगह शादी समारोह देखने को मिल रहे हैं. बागेश्वर के कांडा क्षेत्र में भी एक घर में धूमधाम से शादी चल रही थी. जहां दुल्हन को लेने के लिए दूल्हा बारात लेकर भी आ गया था, लेकिन अचानक शादी समारोह में पुलिस पहुंच गई. जिसे देख दूल्हा-दुल्हन समेत तमाम मेहमान सकते में आ गए. पुलिस ने शादी की उम्र न होने पर दूल्हा-दुल्हन का विवाह रोक दिया.
बागेश्वर एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के के मुताबिक, कांडा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की की शादी होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही महिला हेल्पलाइन और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम तत्काल मौके पर पहुंची तो एक घर में शादी चल रही थी. बारात भी लड़की के घर पहुंची हुई थी. जिसके बाद टीम ने दूल्हा और दुल्हन के आधार कार्ड आदि मांगे. जिसमें दुल्हन की उम्र 18 वर्ष से कम पाई गई. जबकि, दूल्हे की उम्र21 वर्ष से कम थी.इसके बाद टीम ने शादी रुकवा दी.