लक्सर: नगर के अतिव्यस्त हरिद्वार मार्ग पर दिन दहाड़े बाइक सवार युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. आरोपी घटना के बाद फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है और उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
बता दें बीते दिनों दोपहर लक्सर नगर के व्यस्ततम इलाके हरिद्वार मार्ग पर फ्लाईओवर के समीप दिन दहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने एक युवक को गोली मार दी गयी थी. लक्सर कोतवाली के बसेड़ी गांव निवासी परवेज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा दानिश अपने पड़ोसी युवक आशु के साथ बाइक से सामान लेने लक्सर गया था. दोपहर करीब ग्यारह बजे दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे. इस दौरान जब वह फ्लाईओवर पर स्टेट बैंक के निकट पहुंचे तो तभी वहां बाइक पर सवार होकर आए सावेज व अरमान निवासी पीपली कोतवाली लक्सर ने उसके बेटे दानिश को गोली मार दी.