उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भीमताल झील में गिरी युवती, पुलिसकर्मियों ने बचाई जान - BHIMTAL LAKE GIRL RESCUE

संदिग्ध परिस्थितियों में भीमताल झील में गिरी युवती, 'देवदूत' बनकर पुलिसकर्मियों ने युवती की बचाई जान

GIRL JUMPED BHEEMTAL LAKE
भीमताल झील से युवती का रेस्क्यू (फोटो सोर्स- Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 17, 2025, 7:17 PM IST

नैनीताल:भीमताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती अचानक से झील में गिर गई. गनीमत रही कि मौके से थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा गुजर रहे थे. तभी उनकी नजर युवती पर पड़ी. जिसके बाद उन्होंने तत्काल रस्सी के सहारे उसे बाहर निकाला. जिससे युवती की जान बच पाई.

दरअसल, भीमताल में एक युवती को झील में गिरता देख पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और उसे झील से बाहर निकाला. जिससे उसकी जान बच गई. भीमताल थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि भीमताल थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम चेकिंग के लिए जा रही थी. तल्लीताल से पहले हल्द्वानी रोड की ओर जाते समय पुलिस को दिखा कि एक युवती झील में गिर रही है. जिसके बाद उन्होंने तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया.

थानाध्यक्ष मिश्रा ने बताया कि अचानक उन्होंने देखा कि एक युवती जो भीमताल झील के किनारे लगे पेड़ पर चढ़ी थी, वो एकाएक झील में गिर गई. तत्काल पुलिस टीम ने रस्सी की सहायता से लड़की को झील से बाहर सुरक्षित निकाला. इसके बाद थाने से एक महिला पुलिसकर्मी को मौके पर बुलाकर उस युवती को थाना भीमताल भिजवाया गया.

पूछताछ में युवती ने बताया कि पिता की डांट से नाराज होकर वो घर से निकल गई थी. फिर ये घटनाक्रम हुआ, लेकिन पुलिस ने उसे बचा लिया. युवती का काउंसलिंग कराने के उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. परिजनों ने युवती की जान बचाने पर पुलिस का आभार जताया है. बताया जा रहा है कि युवती भीमताल की रहने वाली है, जिसकी उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details