पटना: राजधानी पटना में पुलिस ने दवा दुकान में शराब कारोबार का पर्दाफाश किया है. जिले के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित बिहार के सबसे बड़े दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड स्थित केके मेडिको में दवा की सप्लाई की आड़ में अंग्रेजी शराब का धंधा फल-फूल रहा था. जहां पुलिस और नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर लगभग 16 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है, साथ ही भारी मात्रा में नारकोटिक्स और साइकेट्रिक दवा भी मिली है.
जांच के दौरान हुआ खुलासा: बता दें कि ड्रग विभाग की टीम छापेमारी करनी पहुंची थी, जहां दुकान में रखे दवाइयों की जांच की जा रही थी. जांच के दौरान ही संदेह के आधार पर दूसरे कमरे में जांच की गई, जहां कार्टन में शराब रखा था. इसके बाद ड्रग विभाग के अधिकारियों ने पीरबहोर थाने को इसकी सूचना को दी. जिसके बाद टीम पहुंची और भारी मात्रा में शराब के साथ दवाओं को जब्त किया गया.