संभल : शाही जामा मस्जिद के सामने बनाई जा रही पुलिस चौकी सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी. पुलिस चौकी में ही कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. इसके अलावा पुलिस चौकी में तमाम अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. पुलिस चौकी को बनाने का काम बेहद तेज गति से हो रहा है. अनुमान है कि अगले 15 से 20 दिनों में पुलिस चौकी भवन का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.
संभल के ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि भविष्य में सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है. जल्द ही नवीन पुलिस चौकी का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा. पुलिस चौकी का निर्माण कार्य तेजी से करने के लिए 10 राजमिस्त्री और 20 मजदूरों को लगाया गया है. शनिवार को भूमि पूजन के बाद रात्रि करीब 1:00 बजे तक काम कराया गया. वहीं, रविवार सुबह से ही नवीन पुलिस चौकी निर्माण की कार्रवाई युद्ध स्तर पर शुरू कराया गया.
ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि नवीन पुलिस चौकी में पुलिस कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. यह पुलिस चौकी सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी. आसपास की निगरानी रखने के लिए कैमरे तीसरी आंख के तौर पर काम करेंगे. उन्होंने बताया कि इस पुलिस चौकी में आवासीय बैरक भी बनाई जाएंगी. 24 घंटे चौकी में पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे. भविष्य में सुरक्षा की दृष्टि से इस कदम को उठाया गया है. बता दें कि नवीन पुलिस चौकी को सत्यव्रत नगर चौकी नाम दिया गया .है दरअसल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद प्रशासन ने अब भविष्य में इस घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसी के मद्देनजर यह कवायद की है.