उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी में होगा कंट्रोल रूम, लगेंगे CCTV कैमरे - SAMBHAL NEWS

अगले 15 से 20 दिन में पुलिस चौकी का निर्माण पूरा होने की उम्मीद, दिन रात चल रहा काम

संभल में जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी.
संभल में जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 3:08 PM IST

संभल : शाही जामा मस्जिद के सामने बनाई जा रही पुलिस चौकी सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी. पुलिस चौकी में ही कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. इसके अलावा पुलिस चौकी में तमाम अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. पुलिस चौकी को बनाने का काम बेहद तेज गति से हो रहा है. अनुमान है कि अगले 15 से 20 दिनों में पुलिस चौकी भवन का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.

संभल में जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी. (Video Credit; ETV Bharat)

संभल के ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि भविष्य में सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है. जल्द ही नवीन पुलिस चौकी का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा. पुलिस चौकी का निर्माण कार्य तेजी से करने के लिए 10 राजमिस्त्री और 20 मजदूरों को लगाया गया है. शनिवार को भूमि पूजन के बाद रात्रि करीब 1:00 बजे तक काम कराया गया. वहीं, रविवार सुबह से ही नवीन पुलिस चौकी निर्माण की कार्रवाई युद्ध स्तर पर शुरू कराया गया.

ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि नवीन पुलिस चौकी में पुलिस कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. यह पुलिस चौकी सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी. आसपास की निगरानी रखने के लिए कैमरे तीसरी आंख के तौर पर काम करेंगे. उन्होंने बताया कि इस पुलिस चौकी में आवासीय बैरक भी बनाई जाएंगी. 24 घंटे चौकी में पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे. भविष्य में सुरक्षा की दृष्टि से इस कदम को उठाया गया है. बता दें कि नवीन पुलिस चौकी को सत्यव्रत नगर चौकी नाम दिया गया .है दरअसल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद प्रशासन ने अब भविष्य में इस घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसी के मद्देनजर यह कवायद की है.

पुलिस चौकी का निर्माण बेहद तेज गति से कराया जा रहा है. आसार हैं कि अगले 15 से 20 दिनों में चौकी में पुलिसकर्मियों की तैनाती हो जाएगी. हालांकि पुलिसकर्मियों की कितनी संख्या होगी, यह अभी तय नहीं है. 19 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के आदेश के बाद 24 नवंबर को भड़की हिंसा को देखते हुए इस इलाके में पुलिस चौकी की आवश्यकता महसूस की गई है.

यह भी पढ़ें : Watch; ASI संरक्षित भूमि पर अवैध कब्जा, भड़के संभल एसपी-कहा सरकारी जमीन है तो क्या कब्जा कर लोगे? - SAMBHAL SP VIDEO VIRAL


ABOUT THE AUTHOR

...view details