झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पति के लिए ब्याज पर लिया कर्ज, अब पति दूसरी से करना चाहता शादी! शिकायत लेकर पत्नी पहुंची थाना - Jan Shikayat Samadhan - JAN SHIKAYAT SAMADHAN

Many cases resolved in Jan Shikayat Samadhan program. पलामू में पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन गया. जिसमें कई मामलों का निपटारा किया गया. इस शिविर में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ भी शिकायत लेकर पहुंची.

Police organized Jan Shikayat Samadhan program in Palamu
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 30, 2024, 3:11 PM IST

पलामूः जिला के लामीपतरा की रहने वाली एक महिला ने पति के लिए पांच प्रतिशत ब्याज पर 1.20 लाख रुपए कर्ज लिया. पति ने उसी पैसे से एक ऑटो खरीदा, पैसे लेने के बाद पति ने पत्नी को छोड़ दिया. पत्नी अब समूह से लिए कर्ज के ब्याज की रकम भर रही है. पूरे मामले की शिकायत लेकर महिला पुलिस जन समस्या समाधान कार्यक्रम में पहुंची.

महिला की शिकायत पर पुलिस ने अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. महिला पहले भी पुलिस के पास शिकायत लेकर गई थी, पति ने ठीक से रखने के लिए समझौता भी किया था. लेकिन दो वर्ष से साथ नहीं रख रहा है और ब्याज की रकम उसे देना पड़ रहा है. इस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में दर्जनों लोग अपनी-अपनी समस्या लेकर पहुंचे. कई लोगों के मसलों का ऑन स्पॉट समाधान किया गया. मेदिनीनगर टाउन थाना में टाउन, सदर, सतबरा थाना में कैंप लगाया गया.

इसके अलावा भी जिला के विभिन्न स्थानों में अलग-अलग स्थानों के लिए भी कैंप लगाया गया. सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ये शिकायत लेकर पहुंची थी कि उनके बच्चों की पड़ोसियों ने पिटाई कर दी है. बच्चा स्कूल गया था जहां दूसरे बच्चे के साथ झगड़ा हुआ. जिस बच्चे के साथ झगड़ा हुआ था उसके परिजनों ने उसके बच्चों के बेरहमी से पिटाई कर दी. इसी तरह कई लोग अपने पारिवारिक समस्या के साथ-साथ जमीन का विवाद लेकर पहुंचे.

मेदिनीनगर टाउन थाना में लगे कैंप में 24 से अधिक मामले पहुंचे, जिन में 12 से अधिक मामले जमीन विवाद से जुड़े हुए थे. मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि सभी आवेदनों का रिसीविंग दी गई है अब मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. शिकायत के आधार पर विभिन्न अधिकारियों को जांच का जिम्मा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रमः साइबर अपराध से जुड़ी आईं शिकायतें - Public Grievance in Jamshedpur

इसे भी पढ़ें- सरायकेला में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम: एसपी ने कहा-21 दिनों के अंदर दूर होंगी शिकायतें - Jan Shikayat Samadhan Program

इसे भी पढ़े- पीड़ित से पुलिस अधिकारी मांग रहे पैसे, ये कैसा जन शिकायत समाधान! जानें, माजरा - Police officer demanded bribe

ABOUT THE AUTHOR

...view details