राजपुरा :किसानों ने आज शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच की कोशिशों के बाद आखिरकार आज देर शाम दिल्ली जाने का इरादा फिलहाल के लिए टाल दिया. इस बीच पंजाब के राजपुरा में किसानों के साथ हरियाणा और पंजाब के पुलिस अफसरों ने बैठक की है. बैठक में किसान संगठनों के नेता मौजूद थे.
किसान नेताओं के साथ बैठक :किसान नेताओं के साथ हुई बैठक की तस्वीरें भी अब सामने आ चुकी है. बैठक में हरियाणा और पंजाब के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे. वहीं किसानों की ओर से किसान नेता सरवन सिंह पंढेर भी बैठक में शामिल हुए. बैठक के बाद पंजाब के पटियाला के एसएसपी नानक सिंह ने कहा कि काफी अच्छे माहौल में किसानों के साथ ये बैठक हुई है. इस बैठक में कई अधिकारी मौजूद थे और आगे भी इस तरह की बैठकें चलती रहेंगी.
अंबाला के डीसी ने क्या कहा ? :वहीं किसानों के साथ बैठक के बाद अंबाला के डीसी पार्थ गुप्ता ने कहा कि ''हमने किसान नेताओं के साथ बैठक की...समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है...
सरवन सिंह पंढेर ने क्या कहा ? :किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि ''हम अंबाला के डीसी और एसपी के संपर्क में थे. हमने अंबाला में उनके साथ बैठक करने से इनकार कर दिया था. बैठक में उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पीएम मोदी के दौरे के चलते व्यस्त हैं. हमने सकारात्मक इरादा दिखाया है और कल वे हमें बातचीत के बारे में सूचित करेंगे.